Elon Musk Interview : ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने लिया एलन मस्क का इंटर्व्यू, जानिए क्या बोले मस्क

PM Rishi Sunak-Elon Musk : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क का इंटरव्यू लिया है. जिसमें मस्क के कई सवाल पूछे गए हैं. इसमें एआई पर बात हुई है.

calender
1/6

Elon Musk Interview

इंटरव्यू के दौरान टेस्ला कंपनी और एक्स के मालिक एलन मस्क ने कहा कि मैं बहुत समय से टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ हूं. उन्होंने रहा मैं एआई आते देख रहा था और इससे आप वीडियो भी क्रिएटर्स कर सकते हैं.

2/6

Elon Musk Interview

मस्क ने बताया कि एआई इतिहास का सबसे डिसरप्टिव फोर्स है. एक ऐसा वक्त आएगा जब किसी को जॉब की जरूरत नहीं होगी. यह सब एआई से संभव होगा.

3/6

Elon Musk Interview

एलन मस्क ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि एआई में सुरक्षा संबंधी चिंता है. विशेषकर ह्यूमननॉइड़ रोबोट के लिहाज से ये चिंता और बढ़ सकती है.

4/6

Elon Musk Interview

एआई का इस्तेमाल आज हर कोई कर रहा है. इससे काम पहले से आसान हो गए हैं. मस्त ने कहा एआई मेरे बेटे के लिए एक अच्छा दोस्त होगा.

5/6

Elon Musk Interview

एलन मस्क ने कहा कि चीन एआई सेफ्टी में शामिल होने के लिए इच्छुक है. उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि हमें इसमें शामिल होने के लिए चीन का शु्क्रिया करना चाहिए.

6/6

Elon Musk Interview

मस्क ने बताया कि नौकरी जाना कोई खराब बात नहीं है. कुछ ऐसी नौकरी भी होती है जिसे करते थकान होती है. लेकिन कंप्यूटर इन कामों को आराम से कर लेगा.