Emergency Alert Severe : मंगलवार 10 अक्टूबर को सुबह लोगों के फोन में एक इमरजेंसी मैसेज आना शुरू हो गया. यह मैसेज एंड्रॉइड यूजर्स के स्मार्टफोन में एक आवाज के साथ आया. वहीं आईफोन यूजर्स को भी फोन में इमरजेंसी अलर्ट मैसेज मिला है. दरअसल सरकार और दूरसंचार विभाग इमरडेंसी अलर्ट सरवर (Emergency Alert Severe) की टेस्टिंग कर रही है. यही वजह है कि लोगों के फोन में लाउड बीप के साथ अलर्ट मैसेज आया है. वहीं कई लोग ऐसे भी जिन्हें ऐसा कोई मैसेज प्राप्त नहीं हुआ है.
इमरजेंसी मैसेज में लिखा है कि यह मैसेज भारत के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के जरिए भेजा गया है. यह एक सैंपल टेस्टिंग मैसेज है इसे इग्नोर करें और कार्रवाई की कोई जरूरत नहीं है. मैसेज में आगे लिखा कि ये संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे अखिल भारतीय इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम को चेक करने के लिए सेंड किया गया है. इसका उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के समय अलर्ट करना है.
अगर आपके फोन में भी इमरजेंसी अलर्ट मैसेज नहीं आया है तो आपको फोन की सेटिंग चेक करनी चाहिए. आप मैन्युअल ऑन कर सकते हैं. एंड्रॉइड यूजर्स को सेटिंग में जाकर Safety & Emergency पर क्लिक करना होगा. फिर इमरजेंसी SOS अलर्ट्स वाले टॉगल को ऑन कर दें.
इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम लोगों को पहले से या आपदा के दौरान अलर्ट मैसेज भेजता है. जिससे उन्हें घटने वाली प्राकृतिक घटना के बारे में पहले से पता चल जाए और वह खुद को सुरक्षित रख सकें. इमरजेंसी अलर्ट मैसेज सुनामी, अचानक बाढ़ आना और भूकंप के लिए भेजे जाते हैं. First Updated : Tuesday, 10 October 2023