What Is Honey Trap : देश में अक्सर हनी ट्रैप के मामले सामने आते हैं. जिसमें लोगों को अपना शिकार बनाया जाता है और उनसे लाखों की ठगी की जाती है. सोशल मीडिया पर भी लोग हनी ट्रैप (Honey Trap) का शिकार हो रहे हैं और लाखों रुपये गंवा कर दिए हैं. यह एक ऐसा जाल है जिसमें महिलाएं अपना हुस्न का जादू दिखाकर लड़कों को अपना शिकार बना लेते हैं. इसके बाद उन्हें कंगाल कर दिया जाता है. बीते कुछ समय से भारतीय सेना के जवानों की हनीट्रैप में फंसने की खबरें देखने-सुनने को मिली हैं.
हनी ट्रैप एक ऐसा खूबसूरत जाल है जिसमें रोमांटिक तरीके से महिलाएं लोगों को अपने प्यार और हुस्न के जादू में फंसाने का काम करती हैं. जो लोग हुस्न के इस जाल में फंस जाते हैं, फिर उनसे ठगी की जाती है. इसका दूसरा उपयोग जासूसी के लिए किया जाता है और खुफिया जानकारी हासिल कर ली जाती है. इसमें खूबसूरत लड़कियों की मदद से किसी शख्स से राज उगलवाए जाते हैं. फोटो, वीडियो या फिर मैसेज के जरिए उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है.
हाल ही में राजस्थान में एक हनी ट्रैप का मामला सामने आया था. इसमें नागौर के बुजुर्ग कपड़ा कारोबारी को शिकार बनाया गया. व्यापारी को झांसा देकर बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई और 20 लाख रुपये की मांग की गई. मामला पुलिस तक पहुंचा. फिर जांच में पता चला कि महिला पहले भी कई लोगों को अपना शिकार बना चुकी है.
हनी ट्रैप में रोमांटिक तरीके से फंसाया जाता है. इससे बचने के लिए गलती से भी सोशल मीडिया पर किसी अनजान लड़की से बात न करें. पहले सामने वाले व्यक्ति की आइडेंटिटी को वेरिफाई जरूर करें. अगर आपको लगे कि कोई लड़की आपको फंसाने का प्रयास कर रही है तो तुरंत शिकायत दर्ज कराएं. ये भी ध्यान रखें कि किसी भी अनजान लड़की की रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट न करें और वीडियो कॉल करती है तो उसे न उठाएं.
अगर आप थोड़ी सी सावधानी बरतें को हनी ट्रैप के जाल में फंसने से बच सकते हैं. लेकिन अगर आप किसी वजह से इसका शिकार हो जाते हैं तो सबसे पहले घबराएं नहीं. सरकार के साइबर क्राइम नेशनल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाएं. First Updated : Friday, 22 December 2023