iPhone 16 Pro की पहली झलक आई सामने, यूजर्स ने देखते ही बोला Wow

iPhone 16 Series : एप्पल की अपकमिंग iPhone 16 सीरीज के iPhone 16 Pro का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. इस मॉडल को रैडिकल कैमरे के साथ डिजाइन किया जा रहा है.

iPhone 16 Pro First Look : दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल हर साल अपनी नई आईफोन सीरीज को लेकर आती है. पिछले साल कंपनी ने iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया था. जिसके तहत कंपनी ने iPhone 15, iPhone 15+, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max स्मार्टफोन्स को पेश किया था. अब कंपनी इस साल iPhone 16 सीरीज को लॉन्च करने वाली है. एप्पल इस अपकमिंग सीरीज में भी कई मॉडल को लेकर आने वाला है. इस बीच सीरीज के iPhone 16 Pro का लुक सामने आया है. जो कि यूजर्स को बहुत पसंद आ रहा है.

देखिए iPhone 16 Pro का लुक

एप्पल के iPhone 16 Pro स्मार्टफोन की पहली तस्वीर सामने आ गई है. कंपनी आईफोन 12 सीरीज के बाद सभी आईफोन का डिजाइन लगभग एक ही तरह रखा गया है और सिर्फ कैमरे के लेंस में बदलाव किया जाता है, लेकिन iPhone 16 में बहुत से चेंजेस देखने को मिलेंगे. Apple Hub ने सोशल मीडिया X प्लेटफॉर्म पर iPhone 16 Pro की फोटो शेयर की है. बताया गया कि वह एप्पल आईफोन 16 प्रो के लिए रैडिकल कैमरा डिजाइन की टेस्टिंग कर रहा है. कुछ यूजर्स डिजाइन को देखकर Wow कह रहे हैं. वहीं कुछ को डिजाइन पसंद नहीं आ रहा है.

iPhone 16 Pro के फीचर्स

iPhone 16 Pro में नया रेडिकल डिजाइन देखने को मिलेगा. इसमें Apple A18 चिपसेट और 16 प्रो व प्रो मैक्स मॉडल लार्ड डिस्प्ले के साथ आएंगे. दोनों में 6.27 और 6.86 इंच की डिस्प्ले+120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट होगा. iPhone 16 SE में 6.1 इंच डिस्प्ले 60 रिफ्रेश रेट और iPhone 16+ SE में 6.7 के डिस्प्ले मिलेगी. दोनों में डायनैमिक आईलैंड फीचर मिल सकता है.

calender
20 February 2024, 09:55 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो