दिल्ली मेट्रो कार्ड भूल गए? अब आपका स्मार्टफोन ही बनेगा डिजिटल कार्ड
दिल्ली मेट्रो ने Delhi Metro Momentum 2.0 (Delhi Sarathi) ऐप लॉन्च किया है, जिससे यात्री अपने स्मार्टफोन को डिजिटल मेट्रो कार्ड के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. इस सुविधा के तहत, पीक आवर्स में 10% और ऑफ-पीक आवर्स में 20% तक की छूट मिलेगी, जिससे सफर ज्यादा किफायती और सुविधाजनक होगा.

दिल्ली मेट्रो में रोजाना बड़ी संख्या लोग सफर करते हैं, जिसमें से ज्यादातर लोग मेट्रो कार्ड का ही इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अगर आप कभी अपना मेट्रो कार्ड भूल भी जाते हैं, तो परेशान होने की जरुरत नहीं है. अब आप अपने स्मार्टफोन को ही मेट्रो कार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. ये तरीका ना केवल सुविधाजनक है बल्कि सफर को भी आसान और सुरक्षित बनाता है.
दिल्ली मेट्रो ने अपने यात्रियों के लिए Delhi Metro Momentum 2.0 (Delhi Sarathi) नामक एक डिजिटल सुविधा शुरू की है, जिससे आप अपने फोन को ही डिजिटल मेट्रो कार्ड में बदल सकते हैं. कैसे आप अपने स्मार्टफोन को मेट्रो कार्ड के रूप में सेटअप कर सकते हैं और बिना किसी परेशानी के अपनी यात्रा को आसान बना सकते हैं, आइए जानते हैं-
डिजिटल मेट्रो कार्ड बनाने के आसान स्टेप्स
दिल्ली मेट्रो की इस नई सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में Delhi Metro Momentum 2.0 (Delhi Sarathi) ऐप डाउनलोड करना होगा. ये ऐप Google Play Store और Apple App Store पर आपको मिल जाएगी.
- सबसे पहले Delhi Metro Momentum 2.0 ऐप को डाउनलोड या अपडेट करें.
- ऐप खोलें और साइन अप करने के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- आपके मोबाइल पर एक OTP (वन-टाइम पासवर्ड) आएगा, उसे दर्ज करके वेरिफाई करें.
- ऐप के होम पेज पर जाएं.
- वहां Multiple Journey QR Ticket का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
- अब आपके स्क्रीन पर एक डिजिटल मेट्रो कार्ड दिखाई देगा, जिसमें एक QR कोड होगा.
- डिजिटल कार्ड को रिचार्ज करने के लिए नीचे दिए गए अमाउंट ऑप्शन्स में से चुनें (₹200, ₹300, ₹400).
- Pay Now पर क्लिक करके भुगतान करें.
- अब आपका डिजिटल मेट्रो कार्ड पूरी तरह तैयार हो जाएगा और आप इसे आसानी से मेट्रो में ट्रैवल के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
डिजिटल मेट्रो कार्ड के क्या हैं फायदे?
- अब कार्ड भूल जाने की चिंता नहीं होगी, आपका फोन ही आपका मेट्रो कार्ड बनेगा.
- टोकन लेने की जरूरत नहीं, सीधे स्मार्टफोन से स्कैन करें और सफर करें.
- पीक आवर्स (सुबह 8 बजे - दोपहर 12 बजे और शाम 5 बजे - रात 9 बजे) में 10% डिस्काउंट और ऑफ-पीक आवर्स में 20% डिस्काउंट मिलेगा.
- कम से कम 60 रुपये का बैलेंस रखना जरूरी है ताकि सफर के दौरान किसी तरह की दिक्कत ना हो.