G-20 Summit 2023 : पीएम मोदी की सलाह फोन में डाउनलोड करें जी-20 इंडिया ऐप, जानिए क्या है इसकी खासियत

G-20 India App : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 इंडिया नामक एक मोबाइल एप्लिकेशन को लॉन्च किया है. इसके माध्यम से समिट से जुड़ी हर छोटे से छोटे अपडेट को आप हासिल कर सकते हैं.

G-20 India App : राजधानी दिल्ली में 9 सितंबर से 10 सितंबर तक जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक होने वाली है. जिसके लिए पूरी दिल्ली को सजाया गया है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस बैठक में देश-विदेश के कई दिग्गज शामिल होंगे. जी-20 समिट को सफल बनाने के लिए कई कदम उठा रही है और जोर शोर से तैयारी कर रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 इंडिया नामक एक मोबाइल एप्लिकेशन को लॉन्च किया है. पीएम मोदी ने सभी को इस ऐप को डाउनलोड करने की सलाह दी है.

क्या है ऐप के फीचर्स

जी-20 इंडिया ऐप की मदद से जी-20 शिखर सम्मेलन की पल-पल की जानकारी मिलेगी. इसके माध्यम से समिट से जुड़ी हर छोटे से छोटे अपडेट को आप हासिल कर सकते हैं. ऐसे में अपने में इस ऐप को डाउनलोड करना आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. आपको बता दें कि इस ऐप में शिखर सम्मेलन से संबंधित एक कैलेंडर, मीडिया और जी-20 के बारे में पूरी जानकारी दी गई है.

इसमें 24 भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है. मंगलवार को ग्बोलबी इस ऐप को 15000 से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है. इसके अलावा ऐप में नेविगेशन की सुविधा भी मिलती है जो विदेशी प्रतिनिधियों को एक स्थान से दूसरे स्थान और भारत मंडपम तक पहुंचने में मदद करेगा.

ऐसे करें डाउनलोड

ऐप जी-20 ऐप को आप एंड्रॉयड और आईओएस वर्जन के लिए गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद ऐप तो ओपन करके लॉगिन करे. पहली बार यूज करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा. रजिस्ट्रेशन पूरा होते ही आप आराम से ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

calender
07 September 2023, 11:59 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो