Galaxy M34 5G Launched : भारत में Samsung Galaxy M34 5G 6.5 इंच की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीतना है प्राइस

Galaxy M34 5G Launched : भारतीय बाजार में Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने 16,999 रुपये की कीमत में पेश किया है.

Samsung Galaxy M34 5G : कोरियन हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारतीय बाजार में Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने यह फोन शुक्रवार को पेश किया है. इस फोन में 6.5 इंच की बैटरी, 50 एमपी का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसमें बैटरी बैकअप से लेकर पिक्चर क्वालिटी तक बेस्ट फीचर्स मिलते है. यह फोन 16 जुलाई को सेल के लिए उपलब्ध होगा. आइए फोन की कीमत और डिटेल्स के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

Samsung Galaxy M34 5G का प्राइस

सैंमसंग गैलेक्सी M34 5G फोन को कंपनी ने 16,999 रुपये की कीमत में पेश किया है. यह फोन तीन कलर के ऑप्शन में मिलेगा और इसमें प्रिज्म सिल्वर, वॉटरफॉल ब्लू और मिडनाइट ब्लू कलर शामिल है. 16 जुलाई के यूजर्स इस फोन को अमेजन और सैमसंग चैनलों के माध्यम से खरीद सकते हैं.

Samsung Galaxy M34 5G के स्पेसिफिकेशन

कंपनी के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की Full HD+AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें रेजोल्यूशन भी मिलता है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है. सैमसंग के इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें 6GB RAM+128GB स्टोरेज और 8GB RAM+128GB स्टोरेज शामिल हैं. यह Exynos 1280 SoC के साथ आता है.

बैटरी और कैमरा

सैंमसंग गैलेक्सी M34 5G फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है. फोन में ट्रिपल कैमरा सपोर्ट दिया गया है, जिसमें 50 एमपी का इमेंज सेंसर, 8 एमपी का अल्ट्रावाइड और 2 एमपी का डेप्थ या मैक्रो कैमरा मिलता है. साथ ही फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

calender
08 July 2023, 01:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो