Chat GPT Vs Gemini: गूगल ने लॉन्च किया Gemini AI, जानिए कैसे दे रहा चैटजीपीटी को टक्कर?

Chat GPT Vs Gemini: गूगल ने लॉन्च किया Gemini AI, जानिए कैसे दे रहा चैटजीपीटी को टक्कर?

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam
Chat GPT Vs Gemini: Google ने ओपन AI के चैट GPT को टक्कर देने के लिए अपना एक नया मॉडल जेमिनी AI लॉन्च किया है. यह मॉडल बार्ड से भी ज्यादा स्मार्ट है जो कई तरह के काम आसानी से संभाल सकता है. कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि यह मॉडल मानवीय संपर्क से प्रेरित है।.यानी इंसान एक-दूसरे से कैसे बातचीत करते हैं, इस आधार पर यह मॉडल विकसित किया गया है. जेमिनी एआई को डीपमाइंड और गूगल की रिसर्च टीम ने मिलकर विकसित किया है और यह टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो और कोड आदि कई तरह के कार्यों को आसानी से पूरा कर सकता है. जानिए पूरी खबर इस वीडियो में...
 

Topics

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो