7 हजार रुपये सस्ता हुआ OnePlus 10R 5G स्मार्टफोन, 5000mAh की बैटरी, ट्रिपल कैमरा वाले फोन को खरीदने का गोल्डन चांस

OnePlus 10R 5G फोन की कीमतों पर 3,000 रुपये की कटौती की है।

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के वनप्लस के स्मार्टफोन अपने बेहतरीन फीचर्स और दमदार बैटकी के लिए जाने जाते हैं। कंपनी अपने यूजर्स के लिए नए स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है। वहीं OnePlus के यूजर्स के लिए खुशखबरी है। दरअसल OnePlus 10R 5G स्मार्टफोन बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। इसे आप कम बजट होने पर भी खरीद सकते हैं।

आपको बता दें कि 4 अप्रैल को कंपनी की OnePlus Nord CE 3 Lite सीरीज रिलीज होने वाली है। उससे पहले कंपनी ने OnePlus 10R 5G फोन की कीमतों पर 3,000 रुपये की कटौती की है। अगर आ नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है।

OnePlus 10R 5G की कीमत और डिस्काउंट

वनप्लस ने OnePlus 10R 5G फोन पर 3 हजार रुपये कम कर दिए हैं। कंपनी ने दूसरी बार अपने धांसू फोन की कीमत कम की है। इस फोन को 38,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन वनप्लस ने इस फोन पर 4 हजार रुपये कम किए थे, जिसके बाद इसकी कीमत 34,999 रुपये हो गई थी।

अब तीन हजार के डिस्काउंट के बाद यह फोन सिर्फ 31,999 रुपये में मिल रहा है। आपको बता दें कि 3000 हजार के डिस्काउंट के बाद OnePlus 10R 5G के 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाला फोन मात्र 31,999 रुपये में मिल रहा है। वहीं 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज का वेरिएंट 36,999 रुपये में मिलेगा।

OnePlus 10R 5G के फीचर्स

वनप्लस के इस फोन में 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में 150W सुपरवूक एंड्योरेंस एडिशन और 80W सुपरवूक के साथ है। इसमें 5000mAh बैटरी दी गई है। इस फोन को 32 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में डुअल सिम का ऑप्शन दिया गया है।

OnePlus 10R 5G ट्रिपल कैमके का ऑप्शन मिलता है। इसमें 50 एमपी का मेन कैमरा, 8 एमपी का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 एमपी का मैक्रो लेंस कैमरा दिया गया है। वहीं फोन में 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

calender
01 April 2023, 05:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो