मोटोरोला के यूजर्स के लिए खुशखबरी, 5000mAh की बैटरी के साथ Moto G Power 5G हुआ लॉन्च
Moto G Power 5G के इस फोन में 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 2400x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है।
Motorola Smartphone : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन को बेहतर क्वालिटी के साथ मार्केट में उतारा है। मोटोरोला ने अपना नया फोन Moto G Power 5G को शुक्रवार 7 अप्रैल को लॉन्च कर दिया है। हालांकि इस फोन को अभी अमेरिका में लॉन्च किया गया है।
भारत में यह फोन कब लॉन्च होगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। Moto G Power 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। वहीं फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है।
Moto G Power 5G की कीमत
मोटोरोला के Moto G Power 5G फोन के कीमत की बात करें तो इसमें 6जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत 299.99 डॉलर यानी करीब 24,500 रुपये है। आपको बता दें कि मोरोटोला के इस फोन को दो कलर में पेश कियया गया है।
इसमें ब्लैक और व्हाइट कलर शामिल हैं। वहीं Moto G Power 5G फोन 13 अप्रैल से अमेरिका में Amazon, BestBuy और Motorola.com से खरीद सकते हैं।
Moto G Power 5G के फीसर्च
Moto G Power 5G के इस फोन में 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 2400x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। वहीं फोन में आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। मोटोरोला के इस फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 15W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है।
यह फोन Media tek Dimensity 930 5G पर काम करता है। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट रीडर व फेस अनलॉक सिक्योरिटी फीचर भी मिलता है। यह फोन Android 13 बेस्ड Moto MyUX पर काम करता है।
Moto G Power 5G स्मार्टफोन में 6जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। आपको बता दें कि फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Moto G Power 5G का कैमरा
मोटोराला के Moto G Power 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसमें 50 एमपी का प्राइमरी कैमरा, एमपी का डेफ्थ कैमरा और 12 एमपी का मैक्रो कैमरा दिया गया है इसके साथ 16 एमपी का फ्रंट कैमरा है।