Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब अंडर ग्राउंड स्टेशनों पर मिलेगा 5जी इंटरनेट

5G Network : दिल्ली मेट्रो के अंडर ग्राउंट स्टेशनों पर 5जी कनेक्टिविटी सर्विस को शुरू होने वाली है. इससे यात्रियों को अंडर ग्राउंड होने के बाद भी हाईस्पीड 5जी डेटा की सुविधा मिलेगी.

calender

5G Network At Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो में रोजाना हजारों की संख्या में लोग सफर करते हैं. दिल्ली-एसीआर जाने वालों के लिए यह सबसे अच्छा यातायात का माध्यम बन गया है. मेट्रो में लंबी दूरी का सफर बहुत ही कम समय में पूरा हो जाता है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेश (DMRC) यात्रियों के लिए नई-नई योजनाओं को शुरू करती है, जिससे उनकी यात्रा पहले से बेहतर हो सके. अब डीएमआरसी ने अंडर ग्राउंड स्टेशनों के लिए नई सुविधा का ऐलान किया है.

जल्द मिलेगी 5जी कनेक्टिविटी

डीएमआरसी बहुत जल्द दिल्ली मेट्रो के अंडर ग्राउंट स्टेशनों पर 5जी कनेक्टिविटी सर्विस को शुरू करने वाली है. इससे यात्रियों को अंडर ग्राउंड होने के बाद भी हाईस्पीड 5जी डेटा की सुविधा मिलेगी. इसके तहत आप बिना किसी रूकावट के फोन पर बात कर पाएंगे और इंटरनेट चला सकेंगे. आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रों के कुल 69 मेट्रो स्टेशन अंडर ग्राउंड हैं लेकिन फिलहाल 29 मेट्रो स्टेशनों को 5जी कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए अपग्रेड कर दिया गया है.

अगले साल मिलेगा लाभ

जानकारी के अनुसार अंडरग्राउंड स्टेशनों में केबल बिछाने का काम चल रहा है. अगले 4 से 5 महीनों में यह काम पूरा हो जाएगा. इस हिसाब से साल 2024 में यात्रियों को 5जी कनेक्टिविटी का लाभ मिलने लगेगा. इस सुविधा के लिए मेट्रो स्टेशनों पर इन-बिल्डिंग सॉल्यूशंस आईबीएस जैसे टेलीकॉम उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

लगभग 100 मीटर के एरिया में सिग्नल की पावर और कवरेज को बढ़ावा देने के लिए छोटे सेल या रिपीटर्स उपयोग हो रहा है. जिससे सफर के दौरान यात्री आराम के कॉल्स पर बात कर सके. इससे नेटवर्स प्रॉब्लम भी नहीं होगी और डेटा यूज भी बेहतर होगा. First Updated : Tuesday, 22 August 2023