Google : मार्केट में Google Pixel 8 Pro का नया वेरिएंट होगा लॉन्च, फोन में मिलेंगे ये फीचर्स

Google Pixel 8 Pro New Variant launched : गूगल ने Google Pixel 8 Pro के नए वेरिएंट को लॉन्च किया है. कंपनी ने Pixel 8 Pro के 256GB स्टोरेज वेरिएंट को पेश किया है.

calender

Google Pixel 8 Pro New Variant : दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) अक्टूबर, 2023 में नए Google Pixel 8 सीरीज को लॉन्च किया था. कंपनी ने इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन को पेश किया था. इनमें Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro शामिल है. फोन के फीचर्स और लुक यूजर्स को बहुत पसंद आ रहा है. बाजार में इसकी डिमांड बढ़ती ही जा रही है, जिसे देखते हुए कंपनी ने Google Pixel 8 Pro के नए वेरिएंट को लॉन्च किया है.

Google Pixel 8 Pro का प्राइस

गूगल ने Pixel 8 Pro के 12GB RAM+128GB स्टोरेज को लॉन्च किया था. लेकिन अब कंपनी ने Pixel 8 Pro के 256GB स्टोरेज वेरिएंट को पेश किया है. इसमें यूजर्स को धमाकेदार बैटरी बैकअप सपोर्ट मिलता है. पिक्सल प्रो के 128GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 1.06,999 रुपये और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,13,000 रुपये है.

Google Pixel 8 Pro पर ऑफर

Google Pixel 8 Pro के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,13,000 रुपये है. लेकिन SBI बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 9000 रुपये का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. फोन पर 4000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है. आपको बता दें भारत में Pixel 8 Pro का नया वेरिएंट Obsidian Color में लॉन्च हुआ है.

Google Pixel 8 Pro के फीचर्स

कंपनी के इस फोन में 6.7 इंच क्वाड-एचडी स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेटच मिलता है. फोन में टेंसर जी3 प्रोसेसर औक टाइटन M2 सिक्योरिटी चिपसेट दिया गया है. Pixel 8 Pro में 50 एमपी, 48 एमपी और 48 एमपी का कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 10.5 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है. इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. First Updated : Sunday, 05 November 2023