Google Account : आपके अलावा कोई दूसरा तो नहीं कर रहा है आपके Gmail का इस्तेमाल, इस तरह से पता लगाएं

Google Account : गूगल की जीमेल सर्विस का इस्तेमाल हम सभी करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आपका गूगल अकाउंट किस-किस डिवाइस में लॉगिन है साइबर अपराधी आपका गूगल अकाउंट यूज करके बड़ा अपराध कर सकते हैं। ऐसे में आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आपका गूगल अकाउंट कोई दूसरा तो नहीं इस्तेमाल कर रहा है।

calender

Google Account : इंटरनेट हमें एक दूसरे से जोड़ने का काम करता है। आप और हम गूगल की ईमेल सर्विस का इस्तेमाल करते हैं। ईमेल की मदद से लॉगिन करके हम कई सारी एप्लीकेशन और वेबसाइट का एक्सेस हासिल कर तमाम तरह की ऑनलाइन सर्विसेज का इस्तेमाल कर  पाते हैं। लेकिन आजकल साइबर अपराध भी बढ़ गया है। आए दिन साइबर अपराध से जुड़ी कई बड़ी ख़बरे सामने आती रहती है। गूगल हमारे ईमेल अकाउंट को सेक्योर करने के लिए समय - समय पर अपनी प्राइवेसी में अपडेट लाता रहता है। गूगल की इतनी कड़ी सिक्योरिटी के बावजूद हैकर्स आपका गूगल अकाउंट हैक करके बहुत बड़ा अपराध कर सकते हैं। ऐसे में आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है की कहीं कोई दूसरा इंसान आपका गूगल अकाउंट इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है। 

आप पता लगा सकते हैं की किस-किस डिवाइस में आपका अकाउंट लॉगिन है। आप मोबाइल में लॉगिन करके इसका पता लगा सकते हैं। 
 
अगर आप एक एंड्रॉइड फोन यूजर हैं तो आप बड़ी आसानी से पता लगा सकते हैं की आपका गूगल अकाउंट किस - किस डिवाइस में लॉगिन है।

चलिए स्टेप बाई स्टेप इस प्रॉसेस को समझने की कोशिश करते हैं...

➤ सबसे पहले आप अपनी फोन की सेटिंग को ओपन करें। सेटिंग में जाने के बाद गूगल ( Google) पर क्लिक करें। 
जैसे ही आप गूगल पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपका ईमेल एड्रेस और उसके नीचे मैनेज योर गूगल अकाउंट (Manage your Google Account) का ऑप्शन दिखेगा। 

➤ अब आपको Manage your Google Account पर क्लिक करना होगा। 

➤ अब आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। बाईं ओर स्क्रॉल करते हए आपको सिक्योरिटी (Security) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

➤ जैसे ही आप सिक्योरिटी वाले ऑप्शन को क्लिक करके नीचे आएंगे तो आपको योर डिवाईस (Your Device) का ऑप्शन दिखाई देगा। वहीं पर आपको उन डिवाइस के नाम दिख जाएंगें, जिन-जिन डिवाइस पर आपका ईमेल अकाउंट लॉगिन है।

➤ अब आपको योर डिवाईस (Your Device) वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। क्लिक करते ही आापको उन सभी डिवाइस के नाम, लोकेशन, लास्ट लॉगिन डिटेल मिल जाएंगी की कहां-कहां किस -किस डिवाइस में आपका गूगल अकाउंट लॉगिन हुआ है। 


➤ अब ‘our devices’ सेक्शन तक नीचे स्क्रॉल करें, और उस पर टैप करें।
इसके बाद "मैनेज ऑल डिवाइस" पर फिर से टैप करें। अब, आप देख पाएंगे कि आपके Google खाते में कौन से डिवाइस लॉग इन हैं।

➤ अब आप उन सभी डिवाइस से अपना अकाउंट लॉग आऊट कर सकते हैं, जिस - जिस डिवाइस में आपका ई-मेल लॉगिन है। आपको उस डिवाइस पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपको साइन आऊट (Sign Out) का ऑप्शन दिखाई देगा। आप उस पर क्लिक करके उस डिवाइस से अपना अकाउंट हट सकते हैं। 

तो ये थी अपने एंड्रॉइड फोन से उन डिवाइस का पता लगाना जिन-जिन डिवाइस में आपका गूगल अकाउंट लॉगिन है। टेक की ऐसी ही जानकारी के लिए आप जुड़े रहे हमारे साथ। First Updated : Friday, 23 June 2023