जरा सोचिए, आपकी अंगुलियों के एक इशारे से Gmail पर e-mail का कंटेंट तैयार होगा। आप प्रजेंटेशन बनाना चाहते हैं तो उसके लिए सपोर्टिव इमेज, ऑडियो और वीडियो तैयार होंगे। शीट पर फॉर्मूला लागू हो जाएंगे और उनकी कैल्कुलेशन भी होगी। कितना आसान होगा ना डॉक्यूमेंटेशन तैयार करना। यह सब बहुत अच्छे से संभव हो सके, इसके लिए दिग्गज टेक कंपनी Google, जीमेल और Workspace पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) टूल्स की सुविधा दे रही है। हालांकि अभी यह ट्रायल के इनिशियल फेज में है और यूएस के यूजर्स के लिए गूगल एंड्राइड प्लेटफॉर्म (Google Android Platform) पर उपलब्ध है।
टेक विशेषज्ञों के अनुसार यह चैटजीपीटी (ChatGPT) जैसा टूल है और यूजर्स के लिए AI assistant के रूप में काम करेगा। गाैरतलब है कि गूगल ने भी हाल ही अपना AI Chatbot Bard लॉन्च किया था और फिलहाल यह UK और US के यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
गूगल सेवाओं पर AI के रूप में एक असिस्टेंट मिलने से उन लोगों को काफी सहूलियत होगी जो ई-मेल लिखने, किसी document का ड्राफ्ट तैयार करने, लैटर बनाने, कंटेंट प्रूफ रीड करने में असहज महसूस करते हैं। साथ ही कंटेंट तैयार होने की स्पीड भी तेज होगी।
9 से 5 Google की एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल ने हाल ही घोषणा की थी कि वह Gmail और Docs सहित अपने गूगल वर्कस्पेस के लिए चैटजीपीटी जैसे AI टूल्स रोल आउट करेगा। अब गूगल द्वारा अमेरिका में पब्लिकली AI tools की टेस्टिंग की जा रही है। अब गूगल अपने 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले यूजर्स और कस्टमर्स को artificial intelligence बेस्ड फीचर्स का इस्तेमाल करने और उस पर फीडबैक देने की अनुमति दे रहा है। रिपोर्ट के अनुसार टेस्टिंग के लिए लोगों को sign up करवा कर एक छोटा ग्रुप बनाया गया है, जिसे वे स्वेच्छा से कभी भी छोड़ सकते हैं। वहीं गूगल जीमेल में कस्टम च्वॉइस भी दे रहा है। गूगल द्वारा AI के ये टूल्स जल्द ही दूसरे देशों के यूजर्स के लिए भी रोल आउट होंगे।
रिपोर्ट के अनुसार Google का दावा है कि यूजर्स को AI का बिल्कुल नया एक्सपीरियंस प्राप्त होगा, जिसे वे अपने अनुसार बेहतर ढंग से उपयोग में ले पाएंगे। उम्मीद है कि यूजर्स क्रिएशन, कनेक्शन और कोलाबोरेशन अधिक अच्छे से कर पाएंगे। काम का तरीका आसान होगा और समय की बचत होगी, जिससे यूजर्स की प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी।
AI टूल्स जीमेल पर कंटेट लिखने, ई-मेल का जवाब देने और समराइज करके प्रायोरिटीज बताने में काफी हेल्पफुल रहेंगे। जीमेल के कंपोज स्क्रीन पर बॉटम राइट कॉर्नर में फ्लोटिंग एक्शन बटन (FAB) पर जाकर एआई टूल्स का उपयोग किया जा सकेगा। जेनेरेटिव एआई का उपयोग कर जीमेल में इन्विटेशन बनाना, बर्थडे ग्रीटिंग्स देना, जॉब के लिए कवर लेटर बनाना आदि काम किए जा सकेंगे। जीमेल पर इमोजी का भी बड़े ही क्रिएटिव तरीके से इस्तेमाल किया जा सकेगा।
एआई टूल्स का इस्तेमाल गूगल वर्कस्पेस पर भी किया जा सकेगा, जिससे documents, presentation, spreadsheet पर काम काफी सुविधाजनक हो जाएगा।