Google Chrome Update : कंपनी रोलआउट करेगी गूगल क्रोम का नया वर्जन, प्लेटफॉर्म में होंगे कई बड़े बदलाव

Google Chrome : कंपनी सितंबर में गूगल क्रोम को नए वर्जन में पेश करने की तैयारी कर रही है. नए गगूल क्रोम में एआई फीचर्स को बढ़ावा दिया जाएगा. जिससे भी सर्च करने पर टॉपिक से जुड़ी ज्यादा जानकारी प्राप्त होगी.

calender

Google Chrome : दिग्गज टेक कंपनी गूगल अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में हमेशा अपडेट लेकर आती है. कंपनी आए दिन यूजर्स के लिए नई सुविधाओं को पेश करती है. अब कंपनी गूगल क्रोम में बड़ा बदलाव करने वाली है. दरअसल लंबे समय से लोग गूगल क्रोम ब्राउजर को इस्तेमाल कर रहे हैं. प्लेटफॉर्म के जिस वर्जन को वर्तमान में इस्तेमाल किया जा रहा है वह 15 साल पुराना है. बहुत जल्द कंपनी इसे नए अवतार में पेश करेगी. जिसमें बहुत से बदलाव देखने को मिलेंगे.

नए वर्जन में गूगल क्रोम की एंट्री

एक ब्लॉग में बताया गया कि कंपनी सितंबर में गूगल क्रोम को नए वर्जन में पेश करने की तैयारी कर रही है. जो कि मैटेरियल यू डिजाइन पर आधारित होगा और इसके आइकन्स पहले की तुलना में ज्यादा फ्रेश दिखाई देंगे. जानकारी के अनुसार नए वर्जन में नई थीम और नया कलर के साथ गगूल क्रोम को पेश किया जाएगा. नए गगूल क्रोम में एआई फीचर्स को बढ़ावा दिया जाएगा. जिससे भी सर्च करने पर टॉपिक से जुड़ी ज्यादा जानकारी प्राप्त होगी.

ऐप में होंगे बदलाव

ब्लॉग पोस्ट में यह भी बताया गया कि गूगल क्रोम के नए वर्जन में बहुत से बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें ईजी एक्सेस फीचर के लिए सेटिंग्स मेन्यू में अपडेट किया जा रहा है. साथ ही क्रोम मेन्यू, क्रोम एक्सटेंशन, गूगल ट्रांसलेट और गूगल पासवर्ड मैनेजर तक अब यूजर्स के आसानी से पहुंच होगी. वहीं गूगल ने एंड्रॉइड 12 के साथ मटेरियल यू पेश किया जाएगा. यह फोन के वॉलपेपर के बेस्ड पर ज्यादा कलर्स और आसान यूआई पर काम करेगा. इसमें क्रोम ब्राउजर के आइकन, होम पेज और सेटिंग्स की थीम सेम टू सेम दिखाई देगी. First Updated : Saturday, 09 September 2023