बड़ी-बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी फोन के साथ स्मार्टवॉच लॉन्च करने लगी है. अब गूगल की नई वॉच मार्केट में आने वाली है. कंपनी ने हाल ही में इसकी जानकारी दी थी.
दिग्गज टेक कंपनी गूगल का 4 अक्टूबर को न्यूयॉर्क में एक इवेंट होने वाला है. जिसमें कंपनी पिक्सल 8 सीरीज और Pixel Watch 2 को लॉन्च करेगी.
जानकारी के अनुसार गूगल ने Pixel Watch 2 का एक वीडियो एक्स ऐप पर शेयर किया है. जिसमें इस वॉच के डिजाइन और लुक को देखा जा सकता है. इसे फ्लिपकार्ट से प्री-ऑर्डर कर सकेंगे.
5 अक्टूबर को Pixel Watch 2 इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी. इसकी कीमत 349.99 डॉलर यानी करीब 29,000 रुपये हो सकती है. जिसमें दो मॉडल उपलब्ध होंगे.
Google Pixel Watch 2 1.2 इंच की OLED डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन W5 Gen 1 चिप हो सकती है. इसमें अल्ट्रा-वाइडबैंड सपोर्ट भी मिल सकता है.
Pixel Watch 2 में 4 नए वॉच फेस भी होंगे जिसमें एक्सेसिबल, आर्क, बोल्ड डिजिटल और एनालॉग बोल्ड शामिल है. इसमें 306mAh की बैटरी दी जा सकती है.