Google : गूगल ने भारतीय बाजार में पेश की Pixel Watch 2, ये हैं फीचर्स

Pixel Watch 2 Launched : गूगल में बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच Pixel Watch 2 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे दो कलर के ऑप्शन में पेश किया है.

calender
1/6

Pixel Watch 2

दिग्गज टेक कंपनी गूगल में बुधवार को अपनी पिक्सल सीरीज के तहत Pixel Watch 2 स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है. कंपनी ने एक इवेंट में पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो स्मार्टफोन को भी पेश किया है.

2/6

Pixel Watch 2

Google Pixel Watch 2 फिजिकल फिटनेस ट्रैक करने की सुविधा मिलती है. कंपनी ने इस डिवाइस को दो कलर के ऑप्शन में पेश किया है. इनमें स्काई ब्लू और सिल्वर कलर शामिल है. इसका प्राइस 349 डॉलर (29069 रुपये) है.

3/6

Pixel Watch 2

गूगल की इस स्मार्टवॉच को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं. साथ ही इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकता है.

4/6

Pixel Watch 2

Pixel Watch 2 में Faster Quad-core प्रोसेसर दिया गया है. इसकी बैटरी लाइफ 24 घंटे की है. यानी आप आराम से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

5/6

Pixel Watch 2

Pixel Watch 2 वॉच में Fitbit App दिया गया है. यह हार्ट जोन ट्रैनिंग व pacw Training को मॉनिटर करता है. साथ ही ये ऐप स्ट्रेस मैनजमेंट, स्लीपर और Zone min को भी काउंट करता है.

6/6

Pixel Watch 2

Pixel Watch 2 हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए बॉडी रेस्पॉस सेंसर, हार्ट रेटिंग सेंसर और स्कीन टेम्परेचर के लिए भी सेंसर दिए गए हैं. साथ ही वॉच में इमरजेंसी शेयरिंग फीचर सपोर्ट भी मिलता है.