Google New Service : गूगल ने AI बेस्ड दो नए फीचर किए लॉन्च, भारत में पहली बार मिलेगी ये सुविधा

Google AI : एआई सर्च टूल के माध्यम से जापानी यूजर्स अपनी लोकल भाषाओं में इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. वहीं भारत में लोग अंग्रेजी और हिंदी भाषा में इसका उपयोग कर सकते हैं.

Google AI Feature : दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने भारत में एआई सर्च टूल को लॉन्च किया है. इस टूल की मदद से यूजर्स अंग्रेजी और हिंदी में सर्च कर पाएंगे. यह सुविधा जापान में लाइव की गई है. ये फीचर समरी सहित संकेतों के लिए टेक्स्ट या विजुअल रिजल्ट्स शो करेगा. एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल की यह सुविधा पहले सिर्फ अमेरिका में ही उपलब्ध थी. लेकिन अब भारत और जापान के लोग भी इसका लाभ उठा पाएंगे.

क्या होगा फायदा

गूगल के इस एआई सर्च टूल के माध्यम से जापानी यूजर्स अपनी लोकल भाषाओं में इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. वहीं भारत में लोग अंग्रेजी और हिंदी भाषा में इसका उपयोग कर सकते हैं. इस पर आप किसी भी टॉपिक से जुड़ा कंटेंट सर्च कर सकते हैं. यह अपने चैटबॉट से बिल्कुल अलग है. ये सॉफ्टवेयर कोड जेनरेट कर सकता है. कंपनी की ये सर्विस माइक्रोसॉफ्ट के Bing को टक्कर देगी.

क्या है गूगल वॉटर मार्क टूल

गूगल ने एआई जेनरेटेड फोटो की सुविधा को हाल में शुरू किया था. अब कंपनी ने इस एआई-जेनरेटेड इमेज के लिए वॉटकमार्क टेक्नोलॉजी SynthID लॉन्च किया है. फीचर को सही पहचान को बेहतर ढ़ंग से पहचानने के लिए गूगल ने 29 अगस्त को एक इनविजिबलस स्थायी वॉटरमार्क लॉन्च किया. कंपनी का ये नया फीचर एक वॉटरमार्क जेनरेट करता है जो मानव आंखों के लिए ध्यान देने योग्य नहीं हैं. इसे क्रॉपिंग या फिल्टर अप्लाई के माध्यम से हटाया या बदला नहीं जा सकता.

क्या है फीचर की खासियत

गगूल के इस फीचर की मदद से स्पेशल वॉटरमार्किंग टूल में गलत जानकारी को शेयर को रोकने के लिए इमेज में गड़बड़ी और मजबूती के बीच सही संतुलन को खोजने का प्रयास है.

calender
01 September 2023, 04:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो