Google Maps Update : गूगल मैप में आया स्ट्रीट व्यू फीचर, 360 डिग्री व्यू में दिखेगी लोकेशन
कंपनी ने गूगल मैप में स्ट्रीट व्यू फीचर जोड़ा जा रहा है। नए फीचर के बाद ऐप में मल्टीप्ल लोकेशंस का ऑप्शन दिखेगा और आप हर जगह 360 डिग्री व्यू देख सकते हैं।
देश में लोग जब भी कभी कहीं बाहर जाते हैं। कई बार एड्रेस न होने के चलते वो गूगल मैप पर लोकेशन देखते हैं। कई बार ऐसा होता है कि मैप रास्ता भटका देता है। लेकिन गूगल ने अब इस समस्या का समाधान निकाल लिया है। कंपनी ने अपने मैप प्लेटफॉर्म में एक नया फीचर अपटेड किया है। जिसे लोगों को लोकेशन ढ़ूढ़ने में आसानी होगी।
दरअसल कंपनी ने गूगल मैप में स्ट्रीट व्यू फीचर जोड़ा जा रहा है। नए फीचर के बाद ऐप में मल्टीप्ल लोकेशंस का ऑप्शन दिखेगा और आप हर जगह 360 डिग्री व्यू देख सकते हैं।
पूरे देश में रोलआउट हुआ फीचर
गूगल मैप में स्ट्रीट व्यू फीचर को पिछले साल रोलआउट किया गया था। तब इसे दिल्ली समेत कुछ जगहों पर सीमित दायरे में लाइव किया गया था। लेकिन कंपनी ने अब इसे पूरे देश में रोलआउट किया है। यानी स्ट्रीट व्यू फीचर में आपको 360 डिग्री व्यू देखने को मिलता है। इससे आप पर स्कूल, कालेज गली मोहल्लों का पूरी वीडियो जैसी डिटेल गूगल मैप में मिलेगी। इससे आप कभी लोकेशन नहीं भूलेंगे।
ऐसे करें फीचर का यूज
गूगल मैप का स्ट्रीट व्यू फीचर का इस्तेमाल एंड्रॉइड और iOS सपोर्ट दिया गया है।
• सबसे पहले गूगल मैप ओपन करें। इसके बाद सर्च लोकेशन ऑन करें।
• ऊपर की साइड राइट कॉर्नर पर दिए गए सर्च बार ऑप्शन पर क्लिक करें।
• फिर स्ट्रीट व्यू ऑप्शन पर टैप करें।
• इसके बाद आपको मैप पर ब्लू लाइन नोटिस दिेखेगा। इससे यूजर्स को पता चलेगा कि स्ट्रीट व्यू एरिया में क्या कवर होगा।
• इसके बाद आप जिस जगह जाना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।