टेक दिग्गज कंपनी गूगल अपनी सर्विस में लगातार बदलाव करती है. अब कंपनी एआई बेस्ड सुविधाओं को लेकर आने वाली है. इस नई सुविधा से लोगों का काम पहले से बहुत आसान हो जाएगा.
गूगल की एआई यूनिट में से एक डीपमाइंड है. इसके तहत लाइफ से जुड़ी सलाह, योजना और ट्यूशन के लिए करीब 21 टूल पेश किए जाएंगे. जो कि एआई जेनरेटिव होंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक गूगल के इस एआई आधारित सुविधा पर काम चल रहा है. यह 7.3 बिलियन का स्टार्टअप है. यह एआई सॉफ्टवेयर के ट्रेनिंग और सत्यापन पर केंद्रित है.
गूगल के टूल की टेस्टिंग हो रही है. इसमें देखा जा रहा है कि क्या टूल लाइफ संबंधी सलाह दे सकता है या नहीं. ये भी देखा जा रहा है कि टूल यूजर्स द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देने में मदद कर सकते हैं.
गूगल ने लार्ज लैंग्वेज मॉडल को पेश किया है, इसके उपयोग से चैटबॉक्स जैसे एआई टूल की टेस्टिंग की जा सकती है. जिसे PaLM2 के रूप में जाना जाता है. कंपनी ने कहा कि इसे पहले ही इंटरनेट सर्च कंपनी के कई प्रमुख प्रोडक्ट में शामिल किया गया है.
बुधवार 16 अगस्त को गूगल ने बताया कि वह गूगल की सलाह, योजना औप ट्यूशन के लिए 21 टूलों को विकसित कर रही है. यह यूजर्स को हेल्थ जैसे कई विषयों से जुड़ी जानकारी दे सकता है.