देश में यूपीआई यूजर्स तेजी से बढ़ते जा रहा हैं. आज चाय की दुकान से लेकर मॉल तक में यूपीआई माध्यम से पेमेंट हो रही है. देश में कई ऐसे ऐप हैं जिससे आप बड़ी आसानी से पेमेंट कर सकते हैं, इनमें गूग पे भी शामिल है.
Google Pay यूजर्स के लिए बड़ी खबर है. कंपनी ने UPI Lite को लॉन्च कर दिया है. जिससे पेमेंट करने में और भी अच्छी सुविधा मिलेगी.
यूपीआई लाइट पेमेंट को पहले के मुकाबले और आसान व तेज बनाएंगा. इसके तहत कम अमाउंट के भुगतान तेजी से हो जाएगा.
UPI Lite एक डिजिटल पेमेंट सर्विस है. इसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने डिजाइन किया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने इसे सितंबर 2022 में लॉन्च किया था. इसके तहत आप बिना पिन डाले 200 रुपये तक ट्रांसफर कर सकते हैं.
UPI Lite में आप किसी दुकान पर या बाजार में खरीदारी करते हैं तो छोटे भुगतान को बस QR कोड स्कैन करते ही पेमेंट कर सकेंगे. इससे कम समय में ही पेमेंट हो जाएगी.
UPI Lite को एक्टिव करने के लिए आपको गूगल पे पर जाना होगा. ऐप में प्रोफाइल पर टैप करें और UPI Lite ऑप्शन पर टैर कर दें. फिर यह एक्टिव हो जाएगा.