Google Pixel 7a 5G launched In India : गुरुवार 11 मई को गूगल ने भारतीय बाजार में अपने बेहतरीन फीचर वाले स्मार्टफोन Google Pixel 7a को लॉन्च कर दिया है। कंपनी अपने इस फोन को Google I/O 2023 डेवलपर इवेंट में पेश किया है। इस फोन में फ्लैगशिप प्रोसेसर Tensor G2 दिया गया है। गूगल ने अपने इस फोन को A के तहत पेश किया है। इस फोन को आईपी रेटिंग का साथ और कम कीमत में लॉन्च किया गया है। अगर आप नया फोन खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
Google Pixel 7a 5G स्मार्टफोन में 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत 43,999 रुपये है। सेल के लिए यह फोन 11 मई से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हो जाएगा। खास बात यह है कि लॉन्चिंग के बाद ही यूजर्स को इस फोन पर ऑफर मिल रहा है।
अगर आप इस फोन की पेमेंट HDFC बैंक कार्ड से करते हैं तो इस पर आपको 4 हजार रुपये का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद Google Pixel 7a 5G फोन आपको 39,999 रुपये में पड़ेगा। आपको बता दें कि इस फोन में चारकोल, स्नो और सी कलर के ऑप्शन दिया गया है।
Google Pixel 7a 5G स्मार्टफोन में 6.1 इंच की Full HD+OLED डिस्प्ले दिया गया है। वहीं इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और रेज्योलूशन मिलता है। साथ ही फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 स्क्रीन प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा गूगल के इस फोन में एचडीआर सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए Titan M2 चिप दी गई है। फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
वहीं फोन में 4385mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है। साथ ही फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल दिया गया है। गूगल के इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 64 एमपी का वॉइड एंगल कैमरा, 13 एमपी का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मिलता है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 13 एमपी का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। First Updated : Thursday, 11 May 2023