Google Pixel 8 और 8 Pro मिंट ग्रीन कलर में हुए लॉन्च, इतनी है कीमत

Google Pixel 8 and 8 Pro : गूगल ने Pixel 8 और 8 Pro स्मार्टफोन को नए मिंट कलर के ऑप्शन में लॉन्च किया है. नया कलर सिर्फ 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट में ही उपलब्ध है.

Google Pixel 8 Launched In Mint Color : दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) ने पिछले साल Google Pixel 8 सीरीज को लॉन्च किया था. कंपनी ने इस सीरीज में Pixel 8 और 8 Pro स्मार्टफोन को पेश किया था. अब कंपनी ने इन दोनों फोन को नए मिंट कलर के ऑप्शन में लॉन्च किया है. नया कलर सिर्फ 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट में ही उपलब्ध है. इसमें 6.2 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. फोन को नॉन-कोर Tensor G3 चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया गया है.

Google Pixel 8 और 8 Pro की कीमत

भारत में Google Pixel 8 8/128GB वेरिएंट का प्राइस 75,000 रुपये और 8/256GB वेरिएंट की कीमत 82,999 रुपये है. वहीं Google Pixel 8 Pro को 12जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है. इसकी कीमत 1.06,999 रुपये है. इस फोन को आप Google स्टोर से खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं. नए कलर में आने वाले डिवाइस में सेम ग्लास बॉडी और ग्लॉस फिनिश डिजाइन मिलने वाला है.

Google Pixel 8 और 8 Pro के स्पेसिफिकेशन

कंपनी के इस फोन में 6.2 इंच की Full HD+OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है. वहीं प्रो मॉडल में 6.7 इंच की QHD+LTPO OLED डिस्प्ले मिलती है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है. साथ ही इसमें 2400 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है.

पिक्सल 8 को Non-Core Tensor G3 चिपसेट और पिक्सल प्रो को Titan M2 सिक्योरिटी चिप के साथ पेश किया गया है. वहीं Pixel 8 में 50 एमपी, 48एमपी, 48एमपी कैमरा, वहीं Pixel 8 प्रो में 50एमपी, 12एमपी कैमरा और दोनों ही फोन में 10.5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

calender
25 January 2024, 01:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो