Google Pixel 8 Pre Booking : गूगल ने बुधवार 4 अक्टूबर को अपनी Google Pixel 8 सीरीज को लॉन्च किया. इसके तहत कंपनी ने दो स्मार्टफोन Pixel 8 और Pixel 8 Pro को पेश किया है. लॉन्चिंग के साथ ही फोन्स प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गए हैं. ई-कॉ़मर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से आप फोन को ऑर्डर कर सकते हैं. कंपनी के फोन पर भारी डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. यानी आप बहुत ही सस्ते में पिक्सल सीरीज को घर ला सकते हैं.
गूगल ने Pixel 8 फोन को 8/128GB और 8/256GB वेरिएंट में पेश किया है. इसकी कीमत 75,999 रुपये से शुरू है. वहीं कंपनी ने Google Pixel 8 Pro स्मार्टफोन को 12/256GB और 12/512GB इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च किया है. इस फोन का प्राइस 1,06,999 रुपये है.
फ्लिपकार्ट से गूगल पिक्सल Pixel 8 और Pixel 8 Pro को ऑफर में प्री-बुकिंग कर सकते हैं. पिक्सल 8 पर 8000 रुपये का बैंक ऑफर और 3000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. वहीं पिक्सल 8 प्रो पर 9000 रुपये का बैंक डिस्काउंट व 4000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है. ये बैंक ऑफर आईसीआईसीआई बैंक व कोटक महिंद्रा बैंक कार्ड होल्डर्स को ही मिलेगा.
पिक्सल 8 में 6.2 इंच की Actua डिस्प्ले, जिसमें 120 हर्ट्स रिफ्रेश रेट मिलेगी. प्रो मॉडल में 6.7 इंच की Super Actua डिस्प्ले मिलती है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है. दोनों ही फोन में गूगल के इनहॉउस Tensor G3 चिपसेट मिलता है. पिक्सल 8 में 50 एमपी, 12 एमपी और 10.5 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा. वहीं पिक्सल 8 प्रो वेरिएंट में 48 एमपी, 50 एमपी और 48 एमपी टेलीफोटो लेंस कैमरा मिलता है. साथ ही 10.5 एमपी का फंट कैमरा भी मिलेगा. First Updated : Thursday, 05 October 2023