Google Privacy Tips: यदि हम आपसे कहें कि आपकी बातों को गूगल रिकॉर्ड करता है तो आपको यकिन हो पाना मु्श्किल सा लगेगा. दरअसल, कंपनी आपकी आवाज़ और इंटरनेट पर वॉइज असिसटेंट के जरिए जो सर्च करते हैं उसे वह अपने सरवर पर सेव करती है. जिसके आधार पर वह ऐड वागैरह दिखाती है.
यह कहना गलत नहीं होगा कि गूगल आपकी हर बातचीत पर नजर रखता है. ऐसा इसलिए होता कि इसकी इजाज़त खुद आपने ही गूगल को दी हुई है. अब इससे कैसे बचा जाए या कैसे इसको ठीक किया जाए चलिए जानते हैं.
सबसे पहले आपको अपने गूगल अकांउट में मैनेट अकांउट पर जाना होगा, जहां आपको डेटा एंड प्राइवसी का ऑप्शन मिलेगा, इसमें web and aap activity के ऑप्शन पर आकर नीचे स्क्रोल करें और वॉइज एंड एक्टीविटी को अनचेक कर दें.