Explainer: गूगल ने जारी की मोस्ट सर्च पीपल की लिस्ट, कियारा रहीं टॉप पर, इन खिलाड़ियों ने भी मारी बाज़ी

Explainer: साल के आखिर में गूगल एक लिस्ट जारी करता है, जिसमें इस साल सबसे ज्यादा लोगों ने क्या सर्च किया इसकी जानकारी दी जाती है. इस बार कियारा ने मोस्ट सर्च पीपल की लिस्ट में पहला स्थान प्राप्त किया है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Explainer: गूगल ने अपने ईयर इन सर्च 2023 की लिस्ट जारी कर दी है. कई कैटेगरी में जारी की गई इस लिस्ट में सबसे ज्यादा सर्च किए गए लोगों और सबसे ज्यादा सर्च किए गए एक्टर्स की लिस्ट भी जारी की गई है. जारी की गई लिस्ट में इस साल दुल्हन बनीं एक्ट्रेस की खूबसूरती का जलवा ग्लोबल लेवल पर भी देखने को मिला है.  कियारा आडवाणी वैश्विक स्तर पर 2023 में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. 

कियारा आडवाणी 

इस साल कियारा आडवाणी को सबसे ज्यादा सर्च किया है, इसकी वजह थी उनकी शादी. दरअसल, कियारा आडवाणी ने इसी साल 7 फरवरी को राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​से शादी की थी. एक्ट्रेस की शादी काफी चर्चा में रही थी. वहीं, इस साल उनकी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया. यह कियारा की 2023 की सिंगल रिलीज फिल्म है. फिल्म और शादी के अलावा एक्ट्रेस ने 'कॉफी वादा करण 8' के हालिया एपिसोड में हिस्सा लिया है. इसके बाद वो इस साल की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एक्ट्रेस बन गईं. 

शुभमन गिल
शुभमन गिल

शुभमन गिल

बॉलीवुड के अलावा खिलाड़ी भी इस रेस में काफी आगे रहे हैं, जिसमें पहले नंबर पर शुभमन गिल का नाम रहा है. वो इस साल सर्च किए जाने वाले खिलाड़ियों में पहले नंबर पर रहे हैं. ये साल शुभमन गिल के लिए काफी अच्छा रहा. टेस्ट, वनडे और टी20 समेत सभी फॉर्मेट में अपनी चमक बिखेरी. गिल साल 2023 में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर थे. गिल ने साल 2023 में 29 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 1584 रन बनाए. इसके अलावा उनका नाम सारा तेंदुलकर के साथ भी जोड़ा गया, जिस पर काफी मीम भी बने. आपको बता दें कि शुबमन गिल और सारा को लेकर अक्सर खबर आती है कि वो दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. 

रचिन रवींद्र
रचिन रवींद्र

रचिन रविंद्र

शुभमन गिल के बाद सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र हैं. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भारतीय तेज गेंदबाज और इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी मोहम्मद शमी का नाम है. गूगल पर सर्च किए गए टॉप 3 खिलाड़ियों में कोहली और रोहित का नाम कहीं नहीं है. इसके बाद चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और पांचवें स्थान पर क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव रहे. रचिन रवींद्र न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हैं लेकिन वह गर्व से भारत के साथ अपने संबंध को स्वीकार करते हैं और इसकी समृद्ध विरासत का जश्न मनाते हैं. रचिन का जन्म 18 नवंबर 1999 को वेलिंग्टन में हुआ था. बेंगलुरु में पैदा हुए उनके पिता रवि कृष्णमूर्ति एक सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट थे जो 1997 में न्यूजीलैंड जाकर बस गए. 

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी

इस साल के वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी की है. पहले कुछ मैचों में उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन जब वो आये और उसके बाद तो ये कहना पड़ेगा कि वो हावी हो गये. इसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. शमी ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अब तक ऐसा प्रदर्शन किया है कि उन्होंने वो कर दिखाया है जो अब तक टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ वो इस साल के सबसे ज्यादा सर्च करने वाले लोगों की लिस्ट में सामिल हो गए हैं. 

एल्विश यादव
एल्विश यादव

एल्विश यादव
 
गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए लोगों में बिग बॉस विनर एल्विश यादव भी शामिल हैं. एल्विश एक यूट्यूबर हैं, जो पहले अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहते थे. उसके बाद एल्विश की गाड़ी से सड़क किनारे रखे पौधे चुराने का विवाद सामने आया. वहीं, एल्विश ने जब बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लिया तब वो ज्यादा सुर्खियों में आ गए. हाल ही में एल्विश पर सांपो और जहर की तस्करी करने के इल्ज़ाम लगे. जिसकी वजह से वो काफी सुर्खियों में रहे. इस मामले में पुलिस ने उनसे पूछताछ भी की थी. अब गूगल ने जो लिस्ट जारी की है उसमें मोस्ट सर्च पीपल की सूची में जगह मिली है. 

calender
13 December 2023, 01:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो