Google के नए फोन के लॉन्च होने से पहले सस्ता हुआ Google Pixel 6a स्मार्टफोन
Google Pixel 6a पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर 16,000 रुपये की भारी छूट मिल रही है।
गूगल का 10 मई 2023 को एक बड़ा इवेंट Google IO 2023 आयोजित होने वाला है। साथ ही 11 मई को भारत में Google Pixel 7A स्मार्टफोन लॉन्च होगा। इससे पहले कंपनी के पुराने फोन Google Pixel 6a पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर 16,000 रुपये की भारी छूट मिल रही है। वहीं इस फोन में 6.16 इंच की Full HD डिस्प्ले दी गई है। फोन में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है। अगर आप नया फोन खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
Google Pixel 6a की कीमत और ऑफर
Google Pixel 6a स्मार्टफोन में 6जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 43,999 रुपये है। लेकिन इस फोन को आप फ्लिपकार्ट से 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यानी यह फोन आपको 16 हजार के ऑफर में मिल रहा है। इसके अलावा फोन पर बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है। अगर आप SBI Credit Card से इसकी पेमेंट करते हैं तो आपको 1250 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा।
साथ ही फोन में एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है, इसके तहत 26,250 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। यूजर्स इस फोन को ईएमआई के माध्यम से भी खरीद सकते हैं।
Google Pixel 6a के स्पेसिफिकेशन
Google Pixel 6a स्मार्टफोन में 6.14 इंच की Full HD+AMOLED डिस्प्ले दी गई है। जिसमें 2400x1080 पिक्सेल रिजॉल्यूशन मिलता है। साथ ही फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। फोन में 60Hz का रिफ्रेश रेट है और Tensor चिपसेट प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज दिया गया है। गूगल का यह फोन Android 13 के ओएस के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Google Pixel 6a का कैमरा और बैटरी
Google Pixel 6a फोन में 12.2 एमपी का प्राइमरी कैमरा और 12 एमपी का अल्ट्रा-वाइड सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं फोन में सेल्फी के लिए 8 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन की बैटरी की बात करें तो फोन में 4410mAh की बैटरी दी गई है, जिसमें 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।