गूगल ने 4 अक्टूबर को अपने दो स्मार्टफोन Google Pixel 8 और 8 Pro को लॉन्च किया था. अब इस फोन की इंडिया में सेल शुरू हो गई है. दोनों फोन्स पर ऑफर भी मिल रहा है.
Google Pixel 8 के 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 75,999 रुपये और इसके 256जीबी स्टोरेज का प्राइस 82,999 रुपये है. वहीं इसके Google Pixel 8 Pro फोन के 128जीबी वेरिएंट का प्राइस 1,06,999 रुपये है.
Google Pixel 8 और 8 Pro फोन को फ्लिपकार्ट सेल से खरीदा जा सकता है. सेल में ICICI Bank, Axis बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक कार्ड पर 8000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही फोन पर 3000 रुपये का एडिशनल ऑफर भी है.
Google Pixel 8 में 6.2 इंच की Actua डिस्प्ले है जिसमें 120हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है. साथ ही 200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. वहीं प्रो मॉडल में 6.7 इंच की Super Actua डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है.
कंपनी के दोनों ही फोन में गूगल के इनहाउस Tensor G3 चिपसेट सपोर्ट पर काम करते हैं. पिक्सल 8 में 4575mAh की बैटरी के साथ 27वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. वहीं प्रो मॉडल में 5050mAh की बैटरी दी गई है. जो 30 वॉट चार्जिंग सपोर्ट देती है.
पिक्सल 8 में 50एमपी और 12 एमपी के अल्टावाइड कैमरा है. साथ में 10.5 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है. प्रो में 48एमपी, 50एमपी, 48एमपी का कैमरा है और 10.5एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है.