Nokia के यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, मार्केट में जल्द लॉन्च होगा Nokia XR 21 स्मार्टफोन

नोकिया अपनी XR सीरीज को विस्तार देते हुए Nokia XR 21 स्मार्टफोन को मार्केट में पेश करने वाली है। स्मार्टफोन में 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज दिया गया है।

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया (Nokia) अपने यूजर्स के लिए नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी अपनी XR सीरीज को विस्तार देते हुए Nokia XR 21 स्मार्टफोन को मार्केट में पेश करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नोकिया के इस फोन में 6.49 की डिस्प्ले हो सकती है।

फोन में बेस्ट पिक्चर क्वालिटी के लिए 1080x2400 पिक्सल का रिजॉल्यूशन हो सकता है। इसके अलावा फोन में कई ऐले फीचर्स होंगे, जो आपको बहुत पसंद आएंगे। खास बात यह है कि नोकिया के इस फोन में धांसू बैटरी दी गई है।

Nokia XR 21 की कीमत

Nokia XR 21 स्मार्टफोन में 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज दिया गया है। फिलहाल इसकी जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार इस फोन का प्राइस करीब 40,800 रुपये हो सकता है। खबरों के अनुसार यह फोन भारत में भी लॉन्च हो सकता है। हालांकि इसे कब इंडिया में पेश किया जाएगा इसकी कोई सूचना नहीं दी गई है।

Nokia XR 21 के स्पेसिफिकेशन्स

Nokia XR 21 के फोन में 6.49 इंच की FULL HD+IPC LCD डिस्प्ले दी गई है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है, साथ ही इसमें 1080x2400 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया जा सकता है। फोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं फोन में Snapdragon 695 चिपसेट प्रोसेसर होगा।

मिली जानकारी के अनुसार Nokia XR 21 फोन में 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। फोन में यूएसबी टाइट-सी चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा फोन का वजन 235 ग्राम व आईपी 68 रेटिंग देखने को मिल सकती है।

Nokia XR 21 का कैमरा और बैटरी

Nokia XR 21 फोन में 64 एमपी का ओमनीविजन सेंसर कैमरा हो सकता है। साथ ही फोन में 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया हो सकता है। वहीं फोन में 8 एमपी का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। इस फोन के रियर पैनल में एक स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल हो सकता है। वहीं इसकी बैटरी की बात करें तो इस फोन में 4800 mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देगी।

calender
28 April 2023, 02:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो