HMD ने लॉन्च किए दो नए म्यूजिक फोन्स, 1899 रुपये से कीमत शुरू
HMD ने दो नए फीचर फोन्स - HMD 130 Music और HMD 150 Music को लॉन्च किया है. ये दोनों फोन म्यूजिक प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं, क्योंकि इनमें म्यूजिक को कंट्रोल करने के लिए अलग से बटन दिए गए हैं. इसके अलावा, इन फोन्स का डिजाइन भी HMD के पिछले फीचर फोन्स जैसा ही है.

Nokia ब्रांड के तहत फोन बनाने वाली कंपनी HMD ने भारतीय बाजार में दो नए फीचर फोन्स पेश किए हैं. इन फोन्स को खासतौर पर म्यूजिक लवर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. दोनों फोन्स UPI पेमेंट सपोर्ट के साथ आते हैं और इनमें बड़े बैटरी पैक, टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और माइक्रो SD कार्ड के लिए सपोर्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं. इन फोन्स के स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. चलिए जानते हैं इन फोन्स की विशेषताएं.
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
दोनों फोन्स में स्ट्रेच रेजिस्टेंट स्क्रीन और मजबूत बिल्ड क्वालिटी मौजूद है. HMD 130 Music में ड्यूल फ्लैशलाइट दी गई है और इसकी बैटरी 2500mAh की है, जो रिमूवेबल है और टाइप-C चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी का कहना है कि एक बार चार्ज करने पर ये डिवाइस 36 दिनों तक स्टैंडबाय मोड में रह सकता है.
HMD 130 Music में बिल्ट-इन UPI पेमेंट का फीचर है, जबकि HMD 150 Music में स्कैन और पेमेंट की सुविधा दी गई है. इसके अलावा, दोनों डिवाइस में टेक्स्ट टू स्पीच का फीचर भी मौजूद है. म्यूजिक को आसानी से कंट्रोल करने के लिए अलग से बटन दिए गए हैं, जिसमें वॉल्यूम को कम और ज्यादा करने, प्ले, पॉज, फॉरवर्ड और रिवर्स करने की सुविधा मिलती है. इसके अलावा, इन फोन्स में ब्लूटूथ और FM रेडियो का सपोर्ट भी है.
कीमत और उपलब्धता
HMD 130 Music की कीमत 1899 रुपये रखी गई है और यह ब्लू, डार्क ग्रे, और रेड कलर में उपलब्ध होगा. वहीं, HMD 150 Music को 2399 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है, और यह लाइट ब्लू, पर्पल, और ग्रे कलर में मिलेगा. इन फोन्स को आप रिटेल स्टोर्स, HMD की वेबसाइट और अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं.
कुल मिलाकर, HMD ने इन नए फोन्स के जरिए म्यूजिक लवर्स को आकर्षित करने का प्रयास किया है, जिनमें शानदार म्यूजिक कंट्रोल और आसान UPI पेमेंट फीचर्स दिए गए हैं.