108MP कैमरा वाला धांसू फोन Honor 200 Lite ने की भारत में एंट्री, कीमत भी बजट में

Honor Latest Smartphone: Honor 200 Lite 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन की खासियत इसका कैमरा है. इसमें 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसके अलावा 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है. इसे केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. 

JBT Desk
JBT Desk

Honor Latest Smartphone: Honor 200 Lite 5G को भारत में लॉन्च किया गया है. इसमें 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 चिपसेट और 4500mAh की बैटरी दी गई है. इसमें एआई य़फीचर्स भी दिए गए हैं. इस फोन की कीमत 17,999 रुपये है. इसे केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है जो 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस है. यह फोन 27 सितंबर को सुबह 12 बजे से अमेजन, एक्सप्लोर ऑनर वेबसाइट और चुनिंदा मेनलाइन स्टोर्स से खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. 

Honor 200 Lite 5G को खरीदने के दौरान 2,000 रुपये की इंस्टैंट छूट दी जाएगी जिसके बाद इनकी  कीमत 15,999 रुपये हो जाएगी. इसे अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2024 में खरीदा जा सकेगा. इस फोन को स्यान लेक, मिडनाइट ब्लैक और स्टारी ब्लू कलर में उपलब्ध कराया जा रहा है. 

Honor 200 Lite 5G के फीचर्स: 

Honor 200 Lite 5G में 6.7 इंच की फुल-एचडी+ (2412 x 1080 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2000nits की पीक ब्राइटनेस और फ्लिकर-फ्री सपोर्ट है. इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 चिपसेट से लैस है. इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है. इसकी रैम को 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह एंड्रॉइड 14 पर आधारित होगा जो मैजिकओएस 8.0 पर काम करता है. इसमें मैजिकएलएम, मैजिक पोर्टल, मैजिक कैप्सूल, मैजिक लॉक स्क्रीन और पैरेलल स्पेसेज जैसे कई एआई फीचर्स दिए गए हैं. 

Honor 200 Lite 5G में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी गई है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट वाला 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है. फोन के फ्रंट कैमरे में 50 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. फोन में 35W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है.

कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, OTG और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं. फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसके साथ ही 5 स्टार ड्रॉप रेसिस्टेंस सर्टिफिकेशन है.

calender
20 September 2024, 08:45 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो