Honor : 512GB स्टोरेज के साथ भारतीय बाजार में Honor 90 5G हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और प्राइस

Honor 90 5G Launched In India : आज भारतीय बाजार में Honor 90 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. इसके 8GB/6GB वेरिएंट की कीमत भारत में 37,999 रुपये है.

Honor 90 5G Launched : हैंडसेट कंपनी Honor ने गुरुवार 14 सितंबर को भारतीय बाजार में Honor 90 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने फोन को एक मजबूत डिस्प्ले के साथ पेश किया है. इस दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसके एक वेरिएंट में 8GB RAM+256GB स्टोरेज और 12GB RAM+512GB स्टोरेज दिया गया है. फोन में आपको बैटरी लाइफ बहुत अच्छी मिलेगी. इसमें 66वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. हम आपको आगे फोन के बाकी फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बताएंगे.

Honor 90 5G की कीमत

Honor 90 5G के 8GB/6GB वेरिएंट की कीमत भारत में 37,999 रुपये है. वहीं इसके 12GB/512GB स्टोरेज का प्राइस 39,999 रुपये है. इस फोन की पहली सेल भारत में 18 सितंबर, 2023 को दोपहर 12 बजे शुरू होगी. दोनों फोन पर आपको डिस्काउंट भी मिल रहा है. Honor 90 5G को आप अमेजन से खरीद सकते हैं. इसे एक्सचेंज ऑफर में भी खरीदा जा सकता है.

Honor 90 5G के स्पेसिफिकेशन

कंपनी Honor 90 5G फोन को Diamond Silver, Midnight Black, Emerald Green और Peacock Blue कलर्स में पेश करती है. इस फोन में 6.7 इंच की Quad Curve AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 120 Hz तक रिफ्रेश रेट मिलता है. फोन में 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन एंड्रॉयड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

Honor 90 5G कैमरा और बैटरी

फोन में 200 एमपी का प्राइमरी कैमरा मिलता है. वहीं इसमें 12 एमपी का अल्ट्रा-वाइड और 2 एमपी का मैक्रो लेंस भी है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 66W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है.

calender
14 September 2023, 03:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो