स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर (Honor) ने मार्केट में अपने यूजर्स को बड़ी सैगात दी है। कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी मैजिक बुक सीरीज को विस्तार देते हुए Honor MagicBook X14 और X16 लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है। मार्केट में कंपनी के लैपटॉप लॉन्च होते ही इसके फीचर्स को लेकर चर्चा शुरु हो गई है। यूजर्स को लैपटॉप का यह लुक बहुत ही पसंद आ रहा है।
खास बात यह है कि इस मॉडल को ऑनर के पहले मॉडल के मुकाबले काफी एडवांस्ड फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है। कंपनी के दोनों लैपटॉप में 12 जेनरेशन प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। अगर आप नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
ऑनर के Honor MagicBook X14 लैपटॉप में 8जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत 48,990 रुपये है और इसके 16जीबी रैम और 512जीबी वाले इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 51,990 रुपये है।
इसके अलावा Honor MagicBook X16 में भी दो वेरिएंट है दिए गए हैं। इसमें 8जीबी रैम व 512 स्टोरेज का प्राइस 50,990 रुपये है। और 16जीबी रैम व 512जीबी स्टोरेज वाले मॉडल को आप 53,990 रुपये में खरीद सकते हैं।
ऑनर के दोनों लैपटॉप में 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। कंपनी के दोनों ही लैपटॉप में 12वीं जेनरेश का कोर i5-12450H प्रोसेसर दिया गया है। इनमें 16जीबी तक रैम और 512जीबी स्टोरेज दिया गया है। इसकी स्टोरेज को SSD से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
आपको बता दें कि Honor MagicBook X14 में 14 इंच और Honor MagicBook X16 में 16 इंच की Full HD+IPS डिस्प्ले दी गई है। इन दोनों ही लैपटॉप में 60Whr की बैटरी दी गई है, 65वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है। इनमें मेटल बॉडी दी गई है और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
बता दें कि MagicBook X14 का वजन 1.43 किलोग्राम व MagicBook X16 का वजन 1.75 किलोग्राम है। लैपटॉप में यूएसबी टाइप-सी, 2 यूएसबी टाइप-ए और 1 HDMI है। First Updated : Sunday, 23 April 2023