चाइना की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor भारत में अपने बिजनेस की शुरुआती कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी भारतीय बाजार में अपने नए डिवाइन को पेश कर सकती है.
Honor ने पिछले कई सालों में भारत में अपने बिजनेस को बंद कर रखा है. कंपनी ने कोई भी डिवाइस को लॉन्च नहीं किया है. अब भारत में कंपनी Honor Pad X9 को लॉन्च कर सकती है.
ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर Honor Pad X9 को एक लिस्टिंग के जरिए देखा गया है. जोकि टैब की ऑनलाइन उपलब्धता को दिखाता है. अनुमान है कि 1 अगस्त 2023 को भारत में यह लॉन्च हो सकता है.
रिपोर्ट के अनुसार कंपनी Honor Pad X9 को भारतीय बाजार में 22,690 रुपये में पेश कर सकती है. जिसमें 4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है.
Honor Pad X9 में 11.5 इंच की 2K IPS LC डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही यह एंड्रॉइड सपोर्ट के साथ पेश हो सकता है.
Honor Pad X9 में 5 एमपी का रियर कैमरा, और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. साथ ही इसमें 7250mAh की बैटरी और 22वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है.