Honor X7b Launched : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ने बाजार में अपने नए फोन को उतार दिया है. कंपनी ने इंटरनेशनल मार्केट में Honor X7b को लॉन्च कर दिया है. इसमें 6.8 इंच की डिस्प्ले मिलती है. साथ ही इस डिवाइस को कई कलर्स के ऑप्शन में पेश किया गया है. इसमें फ्लोइंग सिल्वर एमराल्ड ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर शामिल हैं. इसके अलावा Honor X7b फोन में ट्रिपल कैमरा सपोर्ट भी दिया गया है. आगे हम डिटेल में इसके फीचर्स के बारे में जानेंगे.
Honor X7b स्मार्टफोन को कंपनी ने 249 डॉलर यानी लगभग 20,800 रुपये में लॉन्च किया गया है. फोन में 8GB RAM+128GB स्टोरेज और दूसरे वेरिएंट में 8GB RAM+256GB इंटरवल स्टोरेज दिया गया है. आपको बता दें कि फोन का फुल प्राइस अभी सामने नहीं आया है. कंपनी ने इसे Flowing Silver, Emerald Green और Midnight Black कलर में लॉन्च किया है.
Honor X7b फोन में 7.2 इंच फ्लैट एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. डिस्प्ले में आपको पंच-होल कटआउट मिलता है और यह फुलएचडी रेजॉल्यूशन ऑफर करती है. Honor X7b के पावर बटन में साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड MagicOS 7.2 सिस्टम पर काम करता है.
कंपनी के इस फोन में 108एमपी का प्राइमरी कैमरा, 5एमपी का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2एमपी मैक्रो सेंसर है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है. इसमें 35 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000एमएएच की बैटरी दी गई हैं. फोन के एक बार फुल चार्ज करके 18 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं. First Updated : Sunday, 03 December 2023