Honor X9b का टीजर आया सामने, फोन का लुक और डिजानइन देख हैरान हुए यूजर्स

Honor X9b Launch Date : कंपनी के सीईओ ने Honor X9b फोन का टीजर जारी कर दिया है. ऑनर ने इसे भारतीय बाजार में लॉन्च करने का ऐलान किया है.

Honor X9b Launch Date : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर (Honor) बाजार में सबसे जबरदस्त स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. कंपनी के इस डिवाइस का नाम Honor X9b है. कंपनी के सीईओ ने इस फोन का टीजर जारी कर दिया है. ऑनर ने इसे भारतीय बाजार में लॉन्च करने का ऐलान किया है. पिछले साल Honor 90 को लॉन्च करके कंपनी ने भारत में वापसी की थी. अब कंपनी यूजर्स के लिए Honor X9b को पेश करने की तैयारी में है. इस फोन को एडवांस फीचर्स और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा.

Honor X9b का टीजर हुआ रिलीज

ऑनर के नए इंडियन हेड माधव सेठ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में Honor X9b का एक टीजर जारी किया है. जिसका लुक और डिजाइन लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. इसके बैक कैमरा सर्कुलर मॉड्यूल में होगा. कंपनी ने इस फोन को पिछले सप्ताह चाइना में लॉन्च किया था और अब इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा. Honor X9b एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा जो स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा.

Honor X9b के स्पेसिफिकेशन

Honor X9b में 6.78 इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. फोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दिया गया है. यह फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड Magic UI 7.2 सिस्टम पर काम करता है. कैमरे की बात करें तो ऑनर के इस फोन में 108 एमपी का प्राइमरी कैमरा, 8 एमपी का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, और 2 एमपी का मैक्रो लेंस मिलता है. साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 5800mAh की बैटरी दी गई है जो 35W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है.

calender
13 January 2024, 08:36 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो