सीमा हैदर की यूट्यूब चैनल से कितनी होती हैं कमाई? जानिए आप भी Youtube के जरिए कैसे कमा सकते हैं पैसे?
सीमा हैदर, जिन्होंने पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आकर PUBG गेम से प्रेम कहानी शुरू की, अब यूट्यूब चैनल्स के जरिए लाखों की कमाई कर रही हैं. उन्होंने अपने पहले महीने में 45,000 रुपये की कमाई की थी, जो अब बढ़कर 80,000 से 1 लाख रुपये प्रति माह हो गई है. सीमा और उनके पति सचिन मिलकर 6 यूट्यूब चैनल्स चलाते हैं, जहां वे अपने जीवन और यात्रा के अनुभव साझा करते हैं.

सीमा हैदर का नाम साल 2023 में जबरदस्त सुर्खियों में रहा. पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आई सीमा की प्रेम कहानी ने मीडिया और सोशल मीडिया पर तहलका मचाया था. उन्होंने भारत आने के बाद अपने प्रेमी सचिन मीणा से मुलाकात की और दोनों की प्रेम कहानी PUBG गेम से शुरू होकर दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गई. अब सीमा और सचिन अपनी यूट्यूब चैनल्स के जरिए लाखों की कमाई कर रहे हैं और इसके बारे में सीमा ने खुद अपने अनुभव साझा किए हैं.
यूट्यूब से कैसे शुरू हुई सीमा हैदर की कमाई?
सीमा हैदर ने यूट्यूब से अपनी कमाई की शुरुआत की और आज वो एक बड़ी स्टार बनकर उभरी हैं. एक इंटरव्यू में सीमा ने बताया कि उनके पहले महीने की कमाई 45,000 रुपये थी, जो धीरे-धीरे बढ़कर अब 80,000 से 1 लाख रुपये हर महीने तक पहुंच गई है. सीमा ने ये भी बताया कि उनकी कमाई केवल वीडियो के व्यूज से नहीं, बल्कि लाइव स्ट्रीमिंग डोनेशन, स्पॉन्सर्ड कंटेंट और ब्रांड प्रमोशन से भी होती है.
यूट्यूब से सीमा की आय के स्रोत
सीमा और सचिन मिलकर कुल 6 यूट्यूब चैनल्स चला रहे हैं. इनमें वे अपने परिवार, जीवनशैली और यात्रा से जुड़ी बातें साझा करते हैं. सीमा ने बताया कि 5 मिनट की वीडियो पर 1000 व्यूज पर करीब 25 रुपये की कमाई होती है. वहीं, यूट्यूब शॉर्ट्स के 1 लाख व्यूज पर लगभग 1 डॉलर (80 से 82 रुपये) मिलते हैं. सीमा का कहना है कि यूट्यूब से उनकी आय स्थिर हो रही है और इस कारण उन्होंने अपने पति सचिन को भी यूट्यूब पर फोकस करने की सलाह दी है, ताकि वे दोनों मिलकर और ज्यादा समय अपने परिवार के साथ बिता सकें.
यूट्यूब से कमाई करने का तरीका
अगर आप भी यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YPP) का हिस्सा बनना होगा. इसके लिए आपके चैनल पर कम से कम 500 सब्सक्राइबर, पिछले 365 दिनों में 3,000 घंटे का वॉचटाइम और यूट्यूब शॉर्ट्स पर 3 मिलियन व्यूज होना जरूरी है. एक बार जब आपका चैनल इन शर्तों को पूरा कर लेता है और मोनेटाइज हो जाता है, तो आप वीडियो व्यूज, शॉर्ट्स व्यूज, ब्रांड डील्स और प्रमोशनल कंटेंट के जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं.


