iPhone की फोटो Laptop में कैसे करें ट्रांसफर? इन आसान तरीकों से कुछ ही मिनटों में हो जाएगा मुमकिन

iPhone से लैपटॉप में फोटो और वीडियो ट्रांसफर करना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. कई आसान तरीकों की मदद से आप मिनटों में अपनी फोटोज और वीडियोज ट्रांसफर कर सकते हैं. बस कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करें और बिना किसी झंझट के अपना डेटा सुरक्षित रूप से लैपटॉप में सेव करें.

अगर आप भी iPhone से अपने लैपटॉप में फोटो और वीडियो ट्रांसफर करने के झंझट में फंस जाते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. अक्सर लोग समझ नहीं पाते कि iPhone की फोटोज आखिर कंप्यूटर में कैसे भेजी जाएं, क्योंकि ये एंड्रॉयड जितना आसान नहीं होता. लेकिन कुछ आसान और कारगर तरीकों की मदद से आप अपनी पसंदीदा तस्वीरें और वीडियो आसानी से अपने Windows या Mac लैपटॉप में भेज सकते हैं- वो भी मिनटों में.

चाहे आपके पास USB केबल हो या आप वायरलेस ट्रांसफर चाहते हो, iPhone से लैपटॉप में डेटा ट्रांसफर करने के लिए ये तरीके सबसे आसान और तेज हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इन स्टेप-बाय-स्टेप गाइड के बारे में:-

USB केबल से ट्रांसफर करें फोटो और वीडियो

अगर आपके पास USB लाइटनिंग केबल है, तो ये तरीका सबसे आसान है.

  • सबसे पहले iPhone को USB केबल से लैपटॉप से कनेक्ट करें.

  • स्क्रीन पर 'Trust This Computer का मैसेज आएगा, उसमें Trust पर टैप करें.

  • अब लैपटॉप में File Explorer खोलें और iPhone को क्लिक करें.

  • DCIM फोल्डर में जाएं, जहां आपकी सारी फोटोज़ और वीडियो होती हैं.

  • पसंद की फाइल्स को कॉपी करें और अपने कंप्यूटर में सेव करें.

 iCloud का इस्तेमाल करें

अगर आप बिना केबल के फोटो ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो iCloud एक बेहतरीन विकल्प है.

  • iPhone की Settings में जाएं और अपनी Apple ID पर क्लिक करें.

  • फिर iCloud > Photos में जाएं और iCloud Photos को ऑन करें.

  • लैपटॉप में www.icloud.com ओपन करें और अपने Apple ID से लॉगिन करें.

  • अब आप वहां से अपनी सभी फोटोज़ डाउनलोड कर सकते हैं.

Email के जरिए भेजें फोटोज

अगर कुछ ही फोटोज भेजनी हैं तो ईमेल का तरीका सबसे सीधा है.

  • iPhone में गैलरी खोलें और फोटोज़ सेलेक्ट करें.

  • शेयर ऑप्शन में Mail चुनें और खुद को ईमेल भेज दें.

  • अब लैपटॉप में ईमेल लॉगिन करें और अटैचमेंट से फोटोज़ डाउनलोड कर लें.

AirDrop से MacBook में ट्रांसफर करें

MacBook यूजर्स के लिए AirDrop सबसे तेज और आसान विकल्प है.

  • iPhone और Mac दोनों में Wi-Fi और Bluetooth ऑन करें.

  • iPhone में फोटो सेलेक्ट करें और Share > AirDrop पर क्लिक करें.

  • Mac को चुनें और वहां से Accept करके फाइल सेव करें.

Google Photos या किसी क्लाउड सर्विस से

Google Photos भी एक शानदार और फ्री क्लाउड सर्विस है जो iPhone यूज़र्स के लिए काफी मददगार है.

  • iPhone में Google Photos ऐप इंस्टॉल करें और Google ID से लॉगिन करें.

  • अपनी फोटो और वीडियो को Google Photos में बैकअप करें.

  • अब लैपटॉप में photos.google.com खोलें और लॉगिन करें.

  • यहां से अपनी फोटो-वीडियो डाउनलोड करें.

calender
13 April 2025, 01:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag