HP News Gaming Laptop : अगर आप नया गेमिंग लैपटॉप खरीदने वाले हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। HP ने भारतीय बाजार में अपने तीन नए गेमिंग लैपटॉप को लॉन्च किया है। इनका नाम HP Victus 16 (2023), Omen 16 (2023) और Omen Transcend 16 शामिल हैं। इन तीनों लैपटॉप में धांसू बैटरी बैकअप सपोर्ट दिया गया है। इनमें 13th Gen Intel प्रोसेसर मिलता है। आइए अब एचपी के इन तीनों लैपटॉप के बारे में हम विस्तार ले जानते हैं।
HP Victus 16 (2023) में 16जीबी रैम और 512जीबी एसएसडी, एचडी वेबकैम मिलता है। इसकी कीमत 59,999 रुपये है। इसमें 16.1 इंच की Full HD डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 165Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस गेमिंग लैपटॉप में 13th Gen Intel प्रोसेसर और GenForce RTX 4060 मोबाइल जीपीय मिलता है। साथ ही इसमें कूलिंग सिस्टम भी मिलता है।
इस लैपटॉप में 32जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज दिया गया है। इसका प्राइस 1,04,999 रुपये है। इसमें 16.1 इंच की डिस्प्ले, रिजॉल्यूशन QHD और 240Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। साथ ही इस लैपटॉप में HDR और 16:10 ऑस्पेक्ट रेशियो है, जो बेहतक विजुअल देता है।
Omen Transcend 16 में GenForce RTX 4060 सीरीज के ग्राफिक्स का उपयोग किया गया है। इसमें 13th Gen Intel प्रोसेसर दिया गया है। इस कुल वजन 2.1 किलोग्राम है। इसकी कीमत 1,59,999 रुपये है। एचपी के इस गेमिंग लैपटॉप में 97Wh की बैटरी दी गई है और इसमें कूलिंग सिस्टम भी मिलता है। इसके अलावा इसमें Wi-Fi 6e और दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट सपोर्ट मिलता है। कंपनी ने इसे हल्के डिजाइन का प्रोडक्ट की तरह लॉन्च किया है। First Updated : Friday, 23 June 2023