यदि पैंट की इस जेब में रख रहे हैं अपना फोन तो सावाधान हो जाइए... कहीं खतरे को ना दे रहे हो न्योता!

आजकल छोटे बच्चों से लेकर बूढ़ो तक, हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता हैं. वहीं, लगभग सभी के हाथ में फोन तो दिखाई ही देता हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी भी स्मार्टफोन को गलत तरीके या फिर गलत जगह पर नहीं रखना चाहिए, क्यों कि ये आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

calender

Technology news: आज के दौर में स्मार्टफोन हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. इसे हर वक्त साथ रखना हमारी आदत बन चुकी है. लेकिन क्या आपको पता हैं कि स्मार्टफोन को गलत तरीके या गलत जगह पर रखने से ये खतरनाक साबित हो सकता है? खासतौर पर पैंट की पिछली जेब में स्मार्टफोन रखना एक बड़ी गलती हो सकती है. यह न केवल आपके डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकता है, बल्कि हादसे का कारण भी बन सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह. 

स्मार्टफोन फटने का खतरा

स्मार्टफोन की लिथियम-आयन बैटरी दबाव, गर्मी या पंचर होने पर फट सकती है. पैंट की पिछली जेब में फोन रखने से उस पर दबाव पड़ता है, खासतौर पर जब आप बैठते हैं. यह दबाव बैटरी को नुकसान पहुंचा सकता है और विस्फोट की संभावना बढ़ जाती है. 

ओवरहीटिंग का खतरा

पिछली जेब में फोन रखने से एयरफ्लो कम हो जाता है, जिससे डिवाइस गर्म होने लगता है. यदि फोन चार्ज हो रहा हो या आप भारी ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हो, तो ओवरहीटिंग की समस्या बढ़ सकती है. यह समस्या बैटरी और अन्य हार्डवेयर को खराब कर सकती है. 

एक्सीडेंट का डर

पिछली जेब में रखे फोन पर बैठने से डिवाइस टूट सकता है. टूटे हुए फोन के टुकड़े आपकी त्वचा को चोट पहुंचा सकते हैं. 

डिवाइस की कम होती है लाइफ

बार-बार दबाव और झटकों से फोन के आंतरिक कंपोनेंट्स जैसे स्क्रीन, बैटरी और सर्किट बोर्ड को नुकसान पहुंचता है. इससे डिवाइस की उम्र कम हो जाती है और मरम्मत का खर्च बढ़ सकता है. 

चोरी का खतरा बढ़ता है

पिछली जेब में रखा फोन पॉकेटमार के लिए आसान शिकार बन जाता है. खासकर भीड़भाड़ वाली जगहों पर फोन चोरी का खतरा बढ़ जाता है. 

सावधानियां: कैसे बचें इन समस्याओं से?

हमेशा फोन को फ्रंट जेब या बैग में रखें. डिवाइस को ज्यादा गर्म होने से बचाएं. बैटरी और फोन की स्थिति को नियमित रूप से जांचते रहें. पिछली जेब का इस्तेमाल हल्की और गैर-महत्वपूर्ण चीजों के लिए करें. 
  First Updated : Monday, 13 January 2025