G-20 Summit : भारत और अमेरिका 6G कनेक्टिविटी साथ करेंगे काम, दोनों देशों के बीच हुई डील

6G Connectivity : भारत और अमेरिका अब 6जी नेटवर्क पर मिलकर काम करेंगे. दोनों देशों के बीच टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर में एक महत्वपूर्ण साझेदारी हुई है.

India-America Deal : भारत तेजी से टेक्नोलॉजी क्षेत्र में नई-नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है. देश में 5जी नेटवर्क का तेजी से विस्तार किया जा रहा है. सरकार का प्रयास शहर से लेकर गांव-देहात तक 5जी कनेक्टिविटी को पहुंचाना है. अब भारत सरकार 6जी पर भी काम करना चाहती है, जिसको लेकर कोशिश शुरू हो गई है. दरअसल इन दिनों दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक हो रही है. आज जी-20 समिट का आखिरी दिन है. इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर में एक महत्वपूर्ण साझेदारी हुई है.

भारत और अमेरिका ने साइन किया MOU

भारत और अमेरिका अब 6जी नेटवर्क पर मिलकर काम करेंगे. जिससे टेक्नोलॉ़जी को बेस्ट यूज में लाया जा सके. इसके लिए दोनों देशों के बीच एलायंस फॉर टेलीकम्युनिकेशंस इंडस्ट्री सॉल्यूशंस (ATIS) के नेक्स्ट जी एलायंस और भारत 6जी एलायंस (Bharat 6G Alliance) ने एक MOU साइन किया है. शनिवार 9 सितंबर को भारत 6जी एलायंस ने कहा कि उन्होंने 6जी वायरलेस टेक्नोलॉजी पर सहयोग के अवसरों का पता लगाने के लिए एक एमओसू पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत दोनों देश 6जी टेक्नोलॉजी पर एक दूसरे की मदद करेंगे और नए-नए अवसरों की तलाश करेंगे.

इन क्षेत्रों में काम करेगा 6जी

भारत 6जी का उद्देश्य भारत 6जी मिशन के साथ टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को डिजाइन, डेवलप और तैनात करना है जो भारत और विश्व को हाई क्वालिटी वाले लिविंग एक्सपीरियंस के लिए एक इंटेलिजेंट व सेफ सॉल्यूशन प्रदान करते हैं. वहीं 6जी एलायंस टेलीकॉम प्रोडक्ट्स व सॉल्यूशन के रिसर्च, डिजाइन, डेवलपमेंट, आईपीआर निर्माण, फील्ड टेस्टिंग, सिक्योरिटी, सर्टिफिकेशन व मैन्युफैक्चरिंग के लिए इकोसिस्टम को बढ़ावा देना है.

calender
10 September 2023, 10:05 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो