India Post का सोशल मीडिया पर 'फर्जी लकी ड्रॉ', गिफ्ट का लालच देकर लोगों को फंसाने की साजिश!

India Post: भारतीय डाक के नाम से सोशल मीडिया पर एक फर्जी लकी ड्रॉ चल रहा है. जिसका पोस्ट भी काफी वायरल हो रहा हैं. इस फर्जी लकी ड्रॉ के जरिए लोगों की निजी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. PIB ने इसे स्कैम बताते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

India Post: इन दिनों एक लकी ड्रॉ का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय डाक के नाम पर गिफ्ट का लालच देकर लोगों से पर्सनल जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय डाक अपनी 170वीं वर्षगांठ के मौके पर गिफ्ट दे रही है, लेकिन PIB (प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो) ने इसे एक स्कैम बताया है और कहा है कि यह भारतीय डाक से संबंधित नहीं है. 

PIB ने जारी की चेतावनी

PIB Fact Check ने इस फर्जी लकी ड्रॉ के बारे में जानकारी दी और लोगों को ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचने की सलाह दी है. इस तरह के स्कैम से बचने के लिए सतर्क रहना जरूरी है, क्योंकि साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और जालसाज लोगों को अपनी लापरवाही का फायदा उठाकर शिकार बना रहे हैं. 

ऑनलाइन स्कैम से कैसे बचें?

ऑनलाइन स्कैम से बचने के लिए कुछ जरूरी उपायों को अपनाना चाहिए:

अपने डिवाइस को अपडेट रखें: मोबाइल और कंप्यूटर को हमेशा अपडेट रखना चाहिए ताकि डिवाइस सुरक्षित रहे

पब्लिक वाई-फाई पर VPN का इस्तेमाल करें: पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल करते समय हमेशा VPN का प्रयोग करें, जिससे हैकर्स तक आपकी जानकारी पहुंचने से बच सके

मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें: सोशल मीडिया से लेकर बैंक अकाउंट तक, मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें और पासवर्ड नियमित रूप से बदलते रहें

संदिग्ध ईमेल, लिंक या मैसेज से बचें: कभी भी संदिग्ध ईमेल या लिंक पर क्लिक ना करें, क्योंकि साइबर क्रिमिनल ऐसे लिंक के जरिए लोगों को फंसा सकते हैं

 

calender
24 December 2024, 04:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो