यहां से लीक हुई आधार-PAN की डिटेल, कहीं आपने तो शेयर नहीं किया था डेटा

Government blocks several website: भारत सरकार ने कुछ वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया है जो लोगों के आधार और पैन कार्ड की जानकारी लीक कर रही थीं. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने डेटा सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए इस मामले को गंभीरता से लिया है. वहीं UIDAI ने आधार अधिनियम का उल्लंघन करने के लिए वेबसाइट संचालकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

calender

Aadhaar-PAN data leaked on this website: भारत सरकार ने गुरुवार को कई वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया है. ये वेबसाइट अवैध रूप से लाखों नागरिकों की व्यक्तिगत जानकारी को उजागर कर रही थी जिस पर सरकार ने एक्शन लिया है. इन वेबसाइटों के संचालकों के खिलाफ UIDAI ने आधार अधिनियम का उल्लंघन करने के लिए पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत संचालित भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया दल ने इन वेबसाइट में सुरक्षा खामियां पाई थी जिसकी वजह से इन वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया गया है.

बयान में कहा गया है, 'एमईआईटीवाई के संज्ञान में आया है कि कुछ वेबसाइटें भारतीय नागरिकों के आधार और पैन कार्ड विवरण सहित संवेदनशील व्यक्तिगत पहचान योग्य जानकारी को उजागर कर रही थीं. इसे गंभीरता से लिया गया है क्योंकि सरकार सुरक्षित साइबर सुरक्षा प्रथाओं और व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है. इसके अनुरूप, इन वेबसाइटों को ब्लॉक करने के लिए त्वरित कार्रवाई की गई है.

इन दो वेबसाइट्स पर डाटा लीक करने का आरोप

रेडिट पर एक पोस्ट में दावा किया गया है कि कई वेबसाइट आधार, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस डेटा लीक कर रही हैं. मनीकंट्रोल डॉट कॉम वेबसाइट की रिपोर्ट में दो का नाम दिया गया है जिसमें कहा गया है कि इंडियन एयरोस्पेस एंड इंजीनियरिंग और द स्टार किड्ज, लोगों का आधार डेटा लीक कर रही थीं. रिपोर्ट में कहा गया ह कि एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस पर फकस नवी-मुंबई बेस्ड इंस्टीट्यूट इंडियन एयरोस्पेस एंड इंजीनियरिंग 26 सितंबर के दिन दोपहर तक भी इस संवेदनशील जानकारी को उजागर कर रहा था. वहीं बच्चों के डेवलपमेंट के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म स्टार किड्ज का यूआरएल 25 सितंबर तक आधार डिटेल लीक कर रहा था. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अब इन दोनों वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया गया है.

UIDAI ने दर्ज की शिकायत

भारतीय विशिष्ठ पहचान प्राधिकरण (UIDAI)ने वेबसाइट मालिकों के खिलाफ आधार अधिनियम का उल्लंघन करने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इन वेबसाइटों पर आधार एक्ट, 2016 के सेक्शन 29(4) का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. वेबसाइट के मालिको को इन सिक्योरिटी समस्या को ठीक करने और अपनी इंफॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नलजी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के बारे में विस्तृत आदेश भी दिए गए हैं. सरकार ने ये कार्रवाई साइबर सुरक्षा उपायों को मजबूत करने और भारतीय नागरिकों की गोपनीयता की रक्षा करने की दिशा में की है.

First Updated : Friday, 27 September 2024