हैंडसेट निर्माता कंपनियां अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स को साथ फोन को लॉन्च कर रही है. सैमसंग, रियलमी, रेडमी, जैसी ने हाल में कई फोन्स को लॉन्च किया है. अब Infinix ने भी अपने नए फोन को पेश कर दिया है.
कंपनी भारतीय बाजार में Infinix GT 10 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस फोन का डिजाइन Nothing Phone (2) की तरह है. यह एक गेमिंग फोन है. इसकी कीमत 20,000 रुपये है.
यूजर्स Infinix GT 10 Pro फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं. यह फोन प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है. इस फोन पर 2 हजार रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है. इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.
Infinix GT 10 Pro में 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैमलिंग रेट सपोर्ट मिलता है. फोन में MediaTek Dimensity 8050 चिपसेट मिलता है.
कंपनी के इस फोन में 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज दिया गया है. इसके साथ ही यूजर्स को 8जीबी की वर्चुअल रैम भी मिलती है. इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.
Infinix GT 10 Pro फोन में ट्रिपल कैमरा दिया गया है. इसमें 108 एमपी का मेन कैमरा और 32 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है.