Infinix : अगले महीने 90Hz रिफ्रेश के साथ लॉन्च होगा Infinix Smart 8 HD, इतनी होगी कीमत
Infinix Smart 8 HD Launch In India : Infinix अपने भारतीय यूजर्स के लिए 8 दिसंबर, 2023 को बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. कंपनी के इस डिवाइस का नाम Infinix Smart 8 HD है.
Infinix Smart 8 HD Launch : हैंडसेट निर्माता कंपनियां लगातार अपने नए-नए स्मार्टफोन को बाजार में लॉन्च कर रही हैं. एडवांस फीचर्स के साथ कई फोन मार्केट में पेश हुए हैं. इस बीच Infinix अपने भारतीय यूजर्स के लिए 8 दिसंबर, 2023 को बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. कंपनी के इस डिवाइस का नाम Infinix Smart 8 HD है. यह फोन Infinix Smart 7 HD का सक्सेसर मिलता है. जिसे अप्रैल, 2023 में लॉन्च किया गया था. फोन में पिक्चर क्वालिटी और बैटरी बैकअप कमाल का मिलने वाला है.
Infinix Smart 8 HD के फीचर्स
Infinix Smart 8 HD फोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस सनलाइट रीडेबल डिस्प्ले मिलती है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. फोन के बैक में टेक्स्चर्ड बैक पैनल दिया गया है, जो कि एक कंफर्टेबल ग्रिप देता है.
Infinix Smart 8 HD की कीमत
Infinix Smart 8 HD स्मार्टफोन को हाल ही में नाइजीरिया में लॉन्च किया गया था. वहां पर फोन को NGN 82,000 यानी लगभग 8,485 रुपये में लॉन्च किया था. ऐसे में अनुमान है कि यह फोन भारत में 10,000 रुपये की कीमत में लॉन्च हो सकता है. हालांकि कंपनी की ओर से अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है. भारत में यह फोन क्रिस्टल ग्रीन, गैलेक्सी व्हाइट, शाइनी गोल्ड और टिम्बर ब्लैक कलर्स के ऑप्शन में पेश हो सकता है.
Infinix Smart 7 के फीचर्स
कंपनी के इस फोन में 6.6 इंच की HD+डिस्प्ले मिलती है. यह फोन octa-core speadtrum SC9863A1 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 2जीबी और 4जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 5,999 रुपये है. Infinix Smart 7 में 13एमपी का रियर और 8एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है.