Instagram Channel Feature : मेटा ने अपने इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए नए फीचर को रोलआउट कर दिया है। जिससे लोगों को अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा। कंपनी ने ग्लोबली चैनल फीचर को पेश किया है। कंपनी ने इस फरवरी में इस फीचर को कुछ यूजर्स के लिए ही रोलआउट किया था। इस फीचर के तहत लोग अपने फेवरेट क्रिएटर के चैनल से रोजाना जुड़ पाएंगे। साथ ही यूजर्स ब्रॉडकास्ट चैनलों के पब्लिक वन-टू-मैनी मैसेजिंग टूल के रूप में इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।
इंस्टाग्राम चैनल फीचर में क्रिएटर्स को अपने सभी फॉलोअर्स को इन्वाइट करने की सुविधा मिलेगी। साथ ही टेक्स्ट, इमेज और वीडियो अपडेट भी शेयर कर पाएंगे और क्रिएटर्स चैनल में वॉइस नोट व फॉलोअर्स से फीडबैक भी प्राप्त के लिए क्वेश्चन पोल भी बना सकते हैं। आपको बता दें कि क्रिएटर्स को जैसे की चैनल फीचर मिलेगा और पहला मैसेज सेंड करने पर फॉलोअर्स को एक नोटिफिकेशन मिलेगा।
इंस्टाग्राम चैनल फीचर में यूजर्स चैनल में ऐड को सकते हैं। खास बात यह है कि इसे कोई भी यूजर्स देख और सर्च कर सकता है। लेकिन जिन्होंने चैनल को फॉलो किया होगा उन्हें ही इसका अपडेट मिलेगा। इसमें फॉलोअर्स को किसी भी समय चैनल को छोड़ सकता हैं। साथ ही वो म्यूट भी कर सकते हैं।
वहीं वो क्रिएटर्स की प्रोफाइल में जाकर बेल आइकन पर टैप करके ब्रॉडकास्ट चैनल के नोटिफिकेशन को कंट्रोल कर सकते हैं। बता दें इंस्टाग्राम में हाल ही में नोट्स फीचर्स को भी लॉन्च किया था। First Updated : Friday, 16 June 2023