मेटा स्वामित्व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में ग्लोबली नया फीचर रोलआउट किया गया है. कंपनी ने स्टोरी सेक्शन के अंदर Add Yours नाम से यूजर्स को कस्टमाइजेबल टेम्पलेट का ऑप्शन दिया है.
इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल में इस फीचर के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि आज हमने आपके स्वंय के ऐड-योर टेम्प्लेट बनाने की क्षमता शुरु की है. अब आप GIF, टेक्स्ट गैलरी इमेज को खुद करके क्रिएट कर सकते हैं.
नए फीचर के तहत अब यूजर्स अपनी इंस्टा स्टोरी के साथ कोई भी टेम्पलेट सेट कर सकते हैं. साथ ही Add Yours की मदद से फॉलोअर्स भी इसमें भाग ले सकते हैं.
अगर आपने टेम्पलेट को कस्टमाइज करने का ऑप्शन ऑन किया है तो आपके फॉलोअर्स भी अपनी फोटो-पोस्ट कर सकते हैं. वे स्टोरी में चेंज भी कर सकते हैं.
यूजर्स को अपना टेम्पलेट बनाने के लिए इंस्टाग्राम पर जाना होगा. स्टोरी सेक्शन में जाएं और कोई फोटो सेलेक्ट करें. इसके बाद टेक्स्ट आइकॉन के बगल में दिख रहे स्टिकर ऑप्शन पर टैप करें.
स्टिकर ऑप्शन के टॉप पर Add Yours पर क्लिक करें और अपनी पसंद का टेम्पलेट चुन लें. आप इसकी मदद से न्यू ईयर टेम्पलेट भी क्रिएट कर सकते हैं.