iOS 18 ने बढ़ाई iPhone की मुश्किलें, कॉल ड्रॉप और नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या से यूजर्स परेशान

iOS 18 अपडेट के बाद कई iPhone यूजर्स को कॉल ड्रॉप, नेटवर्क की समस्याएं और बैटरी जल्दी खत्म होने की शिकायतें हो रही हैं. खासकर बीटा वर्जन इस्तेमाल करने वालों ने इसे लेकर ज्यादा परेशानी जताई. iOS 18.3 अपडेट जल्द आने की उम्मीद है, जिससे इन समस्याओं के समाधान की उम्मीद है.

calender

सितंबर 2024 में रिलीज हुए iOS 18 अपडेट के बाद से कई iPhone यूजर्स को कनेक्टिविटी और बैटरी से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कॉल ड्रॉप्स और बैटरी जल्दी खत्म होने जैसी शिकायतें आम हो गई हैं. कंपनी द्वारा इस महीने किए गए एक सर्वे में पता चला कि iOS 18, iOS 18.1, और iOS 18.2 पर अपग्रेड करने के बाद भी समस्याएं बनी हुई हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार, देशभर के 45,000 से ज्यादा यूजर्स ने सर्वे में हिस्सा लिया, जिसमें 10 में से 6 यूजर्स ने नेटवर्क से जुड़ी दिक्कतें और कॉल ड्रॉप्स की शिकायत की. 

एप्स पर भी पड़ा असर

WhatsApp और Signal जैसे एप्स पर वॉइस कॉल्स के लिए भरोसा करना मुश्किल हो गया है. कई यूजर्स इन समस्याओं का कारण iOS 18 अपडेट को मान रहे हैं. विशेष रूप से, यह दिक्कतें iOS 18 के बीटा वर्जन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के बीच ज्यादा देखी गई हैं. ऐसे बीटा वर्जन को मुख्य डिवाइस पर चलाने की सलाह नहीं दी जाती.

iOS 18 की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता

इस सर्वे में एक सकारात्मक तथ्य यह भी सामने आया कि 10 में से 9 iPhone यूजर्स ने iOS 18 में अपग्रेड कर लिया है. इससे Apple की नई अपडेट्स को लेकर लोकप्रियता और ग्राहकों का भरोसा झलकता है. iOS 18.3 अपडेट के अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च होने की उम्मीद है. यूजर्स को उम्मीद है कि यह अपडेट कनेक्टिविटी और बैटरी की समस्याओं को हल करेगा.  First Updated : Tuesday, 14 January 2025