Google Chrome में आएगा iP प्रोटेक्शन फीचर, पहले से ज्यादा सेफ रहेगी यूजर्स की प्राइवेसी

IP Protection Feature : गूगल क्रोम में बहुत जल्द नया फीचर्स रोलआउट होने वाला है. जिससे कोई भी वेबसाइट्स यूजर्स के डिवाइस की लोकेशन और ब्राउजर का पता नहीं लगा पाएगी.

calender
1/6

google chrome

गूगल क्रोम में एक नया अपडेट आने वाला है. जिसके बाद ब्राउजर का इस्तेमाल पहले से बेहतर हो जाएगा. यानी आपको पहले के मुकाबले एडवांस फीचर्स मिलेंगे.

2/6

google chrome

गूगल क्रोम में iP प्रोटेक्शन के नाम से नया फीचर आने वाला है. जिससे यूजर्स की प्राइवेसी पहले से मजबूत होगी. इस फीचर के तहत वेबसाइट्स आपके लोकेशन और ब्राउजिंग हिस्ट्री को ट्रैक नहीं कर पाएगी.

3/6

google chrome

iP प्रोटेक्शन फीचर की मदद से यूजर्स को Ads के माध्यम टारगेट करते हैं, ताकी लोग उनके प्रोडक्ट्स को खरीद लें. लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा.

4/6

google chrome

गूगल नए फीचर के तहत खुद के प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग करेगा. इससे इंटरनेट एड्रेस वेबसाइट्स होस्ट आपकी लोकेशन नहीं देख सकेगा. iP एड्रेस की मदद से डिवाइस इंटरनेट एक्सेस कहां से कर रहे हैं इसका पता चल जाता है.

5/6

google chrome

iP प्रोटेक्शन फीचर को कई फेस में शुरू किया जाएगा. फिलहाल इसे अमेरिका के कुछ लोगों के लिए पेश किया जाएगा. बाद में कंपनी इसे सभी के लिए पेश कर सकती है.

6/6

google chrome

कंपनी ने बताया कि अपकमिंग IP एड्रेस फीचर केवल उनके लिए होगा जो क्रोम पर लॉगिग करेंगे. इसका कोई गलत इस्तेमाल न करे. इसलिए कंपनी हर यूजर्स के लिए एक ऑथेंटिकेशन सर्वर लागू करेगी.