Amazon Sale : अमेजन ग्रेट इंडियन सेल 40 हजार से भी कम में खरीदें iPhone 13, फोन पर इतना मिल रहा बैंक डिस्काउंट

iPhone 13 Offe Price : भारत में iPhone 13 को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. लेकिन अमेजन से इसके बेस वेरिएंट को 40,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है.

Discount On iPhone 13 : दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन की फेस्टिवल सेल बस कुछ दिनों में लाइव होने वाली है. ग्राहक लंबे समय से इस धमाकेदार सेल का इंतजार कर रहे हैं. 8 अक्टूबर से अमेजन ग्रेट इंडियन सेल शुरू होगी. लेकिन प्राइम मेंबर्स एक दिन पहले यानी 7 अक्टूबर से सेल का लाभ उठा सकेंगे. इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस पर बंपर छूट मिल रही है. करीब 40 से 50 फीसदी के डिस्काउंट पर गैजेट को घर लाने का सिनहरा मौका मिल रहा है. इनमें आईफोन 13 (iPhone 13) स्मार्टफोन भी शामिल है.

बंपर ऑफर में घर लाएं आईफोन 13

अगर आप इस आईफोन लवर्स हैं और नया आईफोन खरीदने वाले हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. अमेजन ग्रेट इंडियन सेल में आईफोन 13 को बहुत ही कम कीमत पर खरीदने का गोल्डन चांस मिल रहा है. इसके बेस वेरिएंट को 40,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है. इस फोन को भारत में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. आईफोन 13 को आप SBI Bank Card से पेमेंट करके और एक्सचेंज ऑफर के बाद ही 39,999 रुपये में घर ला सकते हैं.

ये भी पढ़ें-WhatsApp Update : वॉट्सऐप में यूजर्स को जल्द मिलेगा नया फीचर, 2 हफ्ते तक लाइव दिखेगा स्टेटस

iPhone 13 के फीचर्स

iPhone 13 स्मार्टफोन में 6.1 इंच की स्क्रीन Super Retina XDR डिप्स्ले है. इसमें ए15 चिपसेट प्रोसेसर और 16 कोर न्युररल इंजन मिलता है. फोन का वजन 174 ग्राम है. आईफोन में डुअल कैमरा सपोर्ट मिलता है. इसमें 12 एमपी का मेन बैक कैमरा, 12 एमपी का अल्ट्रा वाइड कैमरा शामिल है. साथ ही सेल्फी के लिए 12 एमपी की फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा फोन में 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज के ऑप्शन आते हैं. आईफोन 13 की बैटरी 19 घंटे का वीडियो प्लेबैक सपोर्ट देती है.

calender
01 October 2023, 11:45 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो